Realme C3s भी होगा लॉन्च, सर्टिफिकेशन्स साइट पर हुआ लिस्ट

Join Us icon

ब्यूरो ऑफ इंडियन सर्टिफिकेशन्स यानि BIS पर रियलमी ब्रांड के चार नए स्मार्टफोंस की लिस्टिंग सामने आई है जिनको लेकर कहा जा रहा है कि ये स्मार्टफोंस रियलमी 6 सीरीज़ में आगामी डिवाईस हैं जो Realme 6, Realme 6 Pro और Realme 6i नाम के साथ बाजार में कदम रखेंगे। Realme 6 सीरीज़ के साथ ही दो अन्य स्मार्टफोंस Realme U2 और Realme C3 का नाम भी सामने आया है, जिन्हें लेकर बताया जा रहा है कि ये डिवाईस साल 2020 की पहली तिमाही यानि कि मार्च महीने तक भारत में लॉन्च हो जाएंगे। इंडिया में हुए इस खुलासे के बाद एक बड़ी खबर थाईलैंड से भी आई है जहां Realme C3s स्मार्टफोन को एक सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट किया गया है।

Realme C3s को थाईलैंड की NBTC यानि नेशनल ब्रॉडकास्टिंग एंड टेलीक्म्यूनिकेशन्स कमीशन पर​ सर्टि​फाइड किया गया है। एनबीटीसी पर रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन को RMX2020 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सबसे पहले तो आपको बता दें कि इंडियन वेबसाइट BIS पर भी इसी मॉडल नंबर के साथ एक स्मार्टफोन लिस्ट ​हुआ है जिसे लीक्स में Realme 6 कहा जा रहा है। और इस लीक में रियलमी 6 सीरीज़ के साथ Realme C3 स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की बात भी कही गई है। ऐसे में एनबीटीसी की लिस्टिंग को लेकर फिलहाल सिर्फ इतना ही पुख्ता तौर पर कहा जा सकता है कि रियलमी आने वाले हफ्तों में Realme C3 सीरीज़ को टेक मंच पर पेश कर सकती है।

Realme 6

रियलमी 6 की बात करें इस फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह डिवाईस पंच होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। इस फोन की पंच होल डिसप्ले हाल ही में लॉन्च हुए Samsung Galaxy S10 Lite स्मार्टफोन की तरह स्क्रीन के बीच में दी जाएगी। वहीं बताया जा रहा है कि Realme 5 सीरीज़ के सभी फोंस में जहां क्वॉड रियर कैमरा दिया गया था वहीं Realme 6 सीरीज़ के स्मार्टफोन पेंटा कैमरा सपोर्ट करेंगे। यानि फोन के बैक पैनल पर 5 कैमरा सेंसर मौजूद रहेंगे। वहीं प्रोसेसिंग के लिए Realme 6 को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है।

Realme फिटनेस बैंड

​पिछले हफ्ते रियलमी 5आई के लॉन्च के दौरान कंपनी के सीईओ माधव सेठ ने Realme के फिटसेस बैंड को टीज़ किया था। वहीं Realme स्मार्टवॉच की जानकारी भी लीक्स में सामने आई है। Realme स्मार्टवॉच को RMA183 मॉडल नंबर के साथ ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) पर लिस्ट किया गया है। बीआईएस पर रजिस्ट्रेशन की तारीख 6 जनवरी बताई गई है। यहां स्मार्टवॉच की अधिक डिटेल तो मौजूद नहीं है लेकिन यह साफ हो गया है कि Realme अपने नए गैजेट स्मार्टवॉच पर काम कर रही है और कंपनी इसे आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में उतारेगी। बीआईएस पर लिस्ट रियलमी प्रोेडक्ट का मॉडल नंबर RMA183 है। वहीं रियलमी 5आई के लॉन्च के दौरान माधव सेठ ने हाथ में एक येलो कलर का स्मार्टबैंड बांधा हुआ था, जिसके बारे में सीईओ ने सिर्फ ‘कमिंग सून’ कहा है। माधव द्वारा टीज़ किए गए स्मार्टबैंड में बैंड की स्ट्रेप ही नज़र आई है जिसपर होल बने हुए है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here