4 जीबी रैम और एंडरॉयड 10 के साथ लिस्ट हुआ Realme 6, जल्द होगा लॉन्च

Join Us icon

Realme आधिकारिक रूप से घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 6 फरवरी को अपनी ‘सी सीरीज़’ में नया डिवाईस जोड़ते हुए भारत में Realme C3 स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। इस फोन के अलावा लंबे समय से टेक जगत में यह चर्चा भी छाई हुई है कि रियलमी अपनी Realme 6 सीरीज़ पर भी काम कर रही है और आने वाले दिनों में इस सीरीज़ से पर्दा उठाएगी। Realme ने हालांकि इस सीरीज़ के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन विभिन्न लीक्स में Realme 6 सीरीज़ के मॉडल्स की खबरें सामने आती रही है। वहीं आज फिर से ब्रांड का एक नया स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट पर लिस्ट हुआ है जिसका नाम Realme 6 बताया जा रहा है।

Realme का यह नया स्मार्टफोन चीनी बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है जिसका नाम Realme 6 बताया जा रहा है। कथित रियलमी 6 की यह लिस्टिंग आज यानि 31 जनवरी की ही है। गीकबेंच पर इस रियलमी स्मार्टफोन को Realme RMX2027 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। बेंचमार्किंग साइट यह रियलमी फोन एंडरॉयड 10 ओएस से लैस बताया गया है तथा फोन में 4 जीबी की रैम मैमोरी दिए जाने की पुष्टि हुई है।

Realme 6 RMX 2027 listed on geekbench 4gb ram android 10 specs leaked launch soon realme c3

गीकबेंच पर कथित Realme 6 में 1.70गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं लिस्टिंग में मदरबोर्ड का कोडनेम oppo6769 बताया गया है जिसे लेकर कहा जा रहा है कि यह रियलमी फोन मीडियाटेक के हेलीयो पी90 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो गीकबेंच पर Realme 6 को सिंगल-कोर में जहां 347 स्कोर प्राप्त हुआ है वहीं मल्टी-कोर में इस फोन को 1253 स्कोर दिया गया है।

Realme C3

रियलमी सी3 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6 फरवरी को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। Realme C3 को फ्लिपकार्ट पर लिस्ट किया जा चुका है और यह फोन इसी शॉपिंग साइट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फ्लिपकार्ट प्रोडक्ट पेज पर Realme C3 की स्पेसिफिकेशन्स की शेयर की जा चुकी है जिससे पता चला है कि यह फोन 6.5-इंच वॉटरड्रॉप डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा जो गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड होगी

Realme 6 RMX 2027 listed on geekbench 4gb ram android 10 specs leaked launch soon realme c3

Realme C3 में डुअल रियर कैमरा दिया जाएगा जिसमें प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का होगा। फ्लिपकार्ट पेज पर रियलमी सी3 को मीडियटेक हीलियो G70 चिपसेट से लैस दिखाया गया है। यह स्मार्टफोन दो रैम व स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया जाएगा। जिसमें 3GB रैम + 32GB स्टोरेज और 4GB रैम + 64GB स्टोरेज होगी। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी दी जाएगी जो कि 30 दिन का स्टैंडबाए टाइम और 10.6 घंटे PUBG गेमिंग का समय देगी। फोन की कीमत के लिए 6 फरवरी का इंतजार किया जा रहा है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here