
Realme ने इंडिया में आज अपना पहला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह सिर्फ रियलमी ही नहीं बल्कि भारतीय मोबाइल बाजार का पहला 5जी फोन है। कंपनी की ओर से इस फोन को Realme X50 Pro 5G नाम के साथ मार्केट में उतारा गया है जो तीन वेरिएंट्स में सेल के लिए उपलब्ध होगा। Realme X50 Pro 5G को लॉन्च करने के साथ ही कंपनी की ओर से Realme TV और Realme Fitness Band की भी घोषणा कर दी गई है। ये दोनों स्मार्ट प्रोडक्ट आने वाले दिनों में इंडियन मार्केट में सेल के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।
Realme X50 Pro 5G लॉन्च ईवेंट के दौरान कंपनी की ओर से साफ कर दिया गया है कि रियलमी अब स्मार्टफोन के साथ ही स्मार्टफोन बैंड और स्मार्ट टीवी के बाजार में भी एंट्री लेने वाली है। कंपनी ने बताया है कि वह भारत में अपना पहला Realme TV और ब्रांड का Fitness Band लॉन्च करने के लिए पूरी तैयार है। इस ईवेंट के दौरान रियलमी इंडिया हेड माधव सेठ ने Realme Fitness Band को अपनी कलाई पर बांधते हुए इस प्रोडक्ट की लुक को भी आफिशियल कर दिया है।

रियलमी ने बताया है कि कंपनी आने वाली 5 मार्च को इंडिया में अपना नया प्रोडक्ट Realme Fitness Band लॉन्च कर देगी। हालांकि इस स्मार्टबैंड का नाम क्या होगा और यह किस कीमत पर बाजार में उतारा जाएगा इस बारे में रियलमी ने कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इस फिटनेस बैंड की लुक शेयर करते हुए यह खुलासा कर दिया गया है कि Realme Fitness Band का एक वेरिएंट येलो कलर का होगा और बैंड में बड़ी डिसप्ले दी जाएगी।
There’s 1 more surprise, can you guess what it is?
Stay tuned for the big reveal on 5th March. pic.twitter.com/5nOWWQenC9— realme (@realmemobiles) February 24, 2020
रियलमी एक्स50 प्रो 5जी के लॉन्च ईवेंट में माधव सेठ ने इस बात की भी घोषणा कर दी है कि कंपनी ब्रांड के पहले स्मार्ट टेलीविज़न पर काम कर रही है और इस स्मार्ट टीवी साल की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme TV को लेकर माधव ने बताया है कि पूरे विश्व में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च होगा और भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए रियलमी टीवी में खास कस्टमाइज़ेशन किया जा रहा है। Realme Smart TV अप्रैल से जून के बीच इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि Realme Smart TV न सिर्फ कम कीमत वाला होगा बल्कि साथ ही इंडियन यूजर्स के हिसाब से ही टीवी में कंटेंट देखने को मिलेगा।
Realme X50 Pro
रियलमी एक्स50 प्रो की बात करें तो कंपनी की ओर से इस फोन को तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। दूसरे वेरिएंट में जहां 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है वहीं Realme X50 Pro का सबसे बड़ा वेरिएंट 12 जीबी रैम मैमोरी के साथ 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

कीमत की बात करें तो Realme X50 Pro के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी की ओर से 37,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह फोन के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वेरिएंट में 39,999 रुपये की कीमत पर बाजार में एंट्री ली है। रियलमी ने एक्स50 प्रो 5जी के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 44,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है।


















