Realme करने वाला है धमाका, 64MP कैमरा और डुअल सेल्फी के साथ 5 मार्च को लॉन्च होगा Realme 6 और 6Pro

Join Us icon

चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी रियलमी ने हाल ही में इंडिया के पहले 5जी फोन Realme X50 Pro को लॉन्च किया था। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल घोषणा कर जानकारी दे दी है कि Realme 6 सीरीज को 5 मार्च को पेश किया जाएगा। मंगलवार को ही रियलमी इंडिया सीईओ माधव सेठ ने मंगलवार को अपनी एक फोटो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ पोस्ट की थी, जिससे रियलमी 6 के लॉन्च की जानकारी मिली थी। लेकिन, अब ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्विट कर रियलमी ने जानकारी दी है कि कंपनी Realme 6 और Realme 6 Pro को लॉन्च करेगी।

कंपनी ने ट्विट में रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो के नाम को साफ तौर पर लिखा हुआ है। वहीं, जानकारी दी गई है कि कंपनी फोन 64-मेगापिक्सल कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इसके अलावा कंपनी ने फोन की किसी प्रकार की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी नहीं दी है।

ट्विट के अनुसार कंपनी 5 मार्च को 12:30 बजे लॉन्च इवेंट शुरू करेगी। आप इस लिंक पर क्लिक कर इवेंट का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके अलावा कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर फोन को लिस्ट कर दिया है, जिसके साथ कुछ स्पेसिफिकेशन्स भी सामने आई है।

ब्लाइंड ऑर्डर

कंपनी ने इस सीरीज के फोन्स के लिए अपनी वेबसाइट पर ब्लाइंड ऑर्डर की जानकारी भी दी है। यह ब्लाइंड ऑर्डर 26 फरवरी से शुरू होगा जो कि 4 मार्च तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक 1000 रुपए देकर फोन प्री-बुक कर सकते हैं। रियलमी 6 के साथ ग्राहकों को रियलमी बड्स 2 फ्री मिलेंगे। इसके अलावा रियलमी 6 प्रो के साथ 1000 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा।
blind-order

डिजाइन

Realme 6 को सिंगल पंच-होल और Realme 6 Pro को डुअल पंच होल सेल्फी कैमरा के साथ पेश किया जाएगा। इस तरह के डिजाइन को हम रियलमी एक्स50 प्रो में देख चुके हैं। इसके साथ ही बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा दिया जाएगा जो उपरी बाईं ओर वर्टिकल शेप में स्थित रहेगा। इस कैमरा सेटअप के दाईं ओर फ्लैश लाईट लगी होगी।
realme-6
दमदार कैमरा

इसके अलावा रियलमी 6 सीरीज के फोन में 64-मेगापिक्सल का क्वाड कैमरा सपोर्ट होगा। इस कैमरा सेटअप में अल्ट्रा वाइड लेंस, 64MP प्राइमरी लेंस, टेलीफोटो लेंस और मैक्रो लेंस होगा। फिलहाल प्राइमरी सेंसर को छोड़कर दूसरे सेंसर की जानकारी नहीं दी गई है। इसके अलावा फोन्स में 20एक्स जूम पावर क्षमता होगी। इसके अलावा वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए रियलमी 6 प्रो के फ्रंट में डुअल इन-डिसप्ले कैमरा होगा, जिससे अल्ट्रा-वाइड सेल्फी ले पाएंगे। वहीं, रियलमी 6 के फ्रंट में पंच होल सिंगल सेल्फी कैमरा होगा।
realme-6-pro
इसके अलावा वेबसाइट में सामने आया है कि रियलमी 6 सीरीज के दोनों ही फोन में 90 हार्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाला डुअल पंच होल डिस्प्ले मिलेगा। इसके अलावा फोन को फास्ट चार्ज करने के लिए 30 वॉट फ्लैश चार्ज सपोर्ट होगा। हालांकि, फोन की बैटरी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here