
Realme घोषणा कर चुकी है कि कंपनी आने वाली 5 मार्च को इंडिया में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए रियलमी 6 सीरीज़ को पेश करेगी। इस दिन रियलमी की ओर से दो फोन लॉन्च किए जाएंगे जिनका नाम Realme 6 और Realme 6 Pro होगा। रियलमी 6 सीरीज़ से पर्दा उठाने के साथ ही Realme ने यह भी ऑफिशियल कर दिया है कि इस कंपनी ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को अपने नए ब्रांड एम्बेसडर को चुन लिया है। रियलमी की ओर से आगामी सीरीज़ से जुड़ी कई जानकारी दी जा चुकी है लेकिन हमें फोन लॉन्च से पहले ही इसमें मौजूद चिपसेट की एक्सक्लूसिव खबर प्राप्त हुई है।
91मोबाइल्स को एक्सक्लूसिव खबर प्राप्त हुई है कि 5 मार्च को लॉन्च होने वाले रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो में से हाईयर मॉडल यानि कि Realme 6 Pro स्मार्टफोन को क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर लॉन्च किया जाएगा। आपको बता दें कि इस चिपसेट पर अभी तक कोई भी स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है। अर्थात् Realme 6 Pro दुनिया का पहला फोन होगा जो स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर लॉन्च होगा। वहीं दूसरी ओर Realme 6 में मीडियाटेक हेलियो जी90 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। गौरतलब है कि हेलियो जी90 पर भी अभी तक कोई स्मार्टफोन लॉन्च नहीं हुआ है। यानि Realme 6 दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा जो मीडियाटेक हेलियो जी90 के साथ बाजार में एंट्री लेगा।
Realme 6 सीरीज़
रियलमी 6 सीरीज़ की लॉन्च डेट के साथ ही कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर Realme 6 और Realme 6 Pro के डिजाईन व कई स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा कर दिया है। सीरीज़ में रियलमी 6 स्मार्टफोन को जहां सिंगल पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा वहीं Realme 6 Pro में डुअल पंच-होल डिसप्ले देखने को मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन की पंच-होल स्क्रीन के उपरी बाएं ओर स्थित रहेगी। फोटो से साफ हो गया है कि रियलमी 6 में एक सेल्फी कैमरा होगा तथा रियलमी 6 प्रो में दो सेल्फी कैमरे दिए जाएंगे।

Realme 6 सीरीज़ को कंपनी क्वॉड रियर कैमरे के साथ बाजार में उतारेगी। Realme 6 Pro में जहां 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलेगा वहीं Realme 6 में भी यही कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। दोनों ही स्मार्टफोन प्राइमरी सेंसर के साथ ही अल्ट्रा वाइड लेंस, टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा मैक्रो लेंस भी सपोर्ट करेंगे। वहीं रियलमी के इस आगामी स्मार्टफोन में 20X ज़ूम पावर की क्षमता भी देखने को मिलेगी। कंपनी ने यह भी साफ कर दिया है कि कंपनी अपने नए स्मार्टफोन को 90हर्ट्ज रिफ्रेश्ड रेट वाली स्क्रीन पर लॉन्च करेगी और ये फोन 30वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेंगे।
ब्लाइंड ऑर्डर
कंपनी ने इस सीरीज के फोन्स के लिए अपनी वेबसाइट पर ब्लाइंड ऑर्डर की जानकारी भी दी है। यह ब्लाइंड ऑर्डर 26 फरवरी से शुरू होगा जो कि 4 मार्च तक चलेगी। इस दौरान ग्राहक 1000 रुपए देकर फोन प्री-बुक कर सकते हैं। रियलमी 6 के साथ ग्राहकों को रियलमी बड्स 2 फ्री मिलेंगे। इसके अलावा रियलमी 6 प्रो के साथ 1000 रुपए का गिफ्ट वाउचर मिलेगा।


















