
Xiaomi ने कल ही इंडियन मार्केट में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए दो नए डिवाईस लॉन्च किए हैं। कंपनी की ओर से ये दोनों नए फोन ‘रेडमी नोट’ सीरीज़ में उतारे गए हैं जिन्होंने Redmi Note 9 Pro और Redmi Note 9 Pro Max नाम के साथ एंट्री ली है। शाओमी इस वक्त भारत का नंबर वन स्मार्टफोन ब्रांड है और इसकी फैन फॉलोइंग भी लाखों में है। पिछले कुछ महीने से न्यू कमर रियलमी शाओमी को कड़ी टक्कर दे रहा है। रियलमी का फैन बेस भी तेजी से बढ़ रहा है और इस ब्रांड के फोन काफी पसंद किए जा रहे हैं। रियलमी ने पिछले दिनों भारत में Realme 6 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया था। शाओमी के रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की टक्कर इसी से है। मोबाइल यूजर्स के पास सवाल है कि Realme 6 Pro बेहतर है या फिर Redmi Note 9 Pro Max बेस्ट है। इन्हीं सवालों को जवाब देते हुए आज हमनें इन दोनों स्मार्टफोन के डिजाईन, प्राइस और स्पेसिफिकेशन्स की तुलना की है जिससे आप जान पाएंगे कि Xiaomi और Realme में किसका फोन आगे निकलता है।
डिजाईन
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max की बात पहले करें तो कंपनी ने इस फोन को Aura Balance डिजाईन पर पेश किया है। फोन के फ्रंट पैनल पर पंच-होल दिया गया है जो स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में स्थित है। यह होल अपर बेजल से थोड़ा दूर फिट किया गया है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। फोन का बैक पैनल काफी ग्लॉसी है जो शाइनी लुक देता है।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के बैक पैनल बीच में क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। यह सेटअप पैनल से थोड़ा उपर की ओर उठा है और इसी में सेंसर लगे हैं। यह जरूर कहा जाएगा कि इस फोन के साथ शाओमी ने वर्टिकल शेप को पीछे छोड़ते हुए कुछ नया किया है। निजी तौर पर मुझे यह स्टाईल अच्छा लगा जिसमें नयापन है। पैनल पर नीचे की ओर Redmi की ब्रांडिंग लगी हुई है। फोन के दाएं पैनल पर वॉल्यूम रॉकर और फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है। बाएं पैनल पर सिम स्लॉट तथा लोवर पैनल पर स्पीकर ग्रिल के साथ यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है।
Realme 6 Pro को कंपनी की ओर से अटरेक्टिव लुक व डिजाईन पर बनाया गया है। फोन के फ्रंट पैनल पर बड़ी स्क्रीन दी गई है जो बेहद ही नैरो बेजल्स वाली है। डिसप्ले के उपरी बाईं ओर दो पंच-होल दिए गए हैं जिनमें सेल्फी कैमरा फिट है। रियलमी 6 प्रो के बैक पैनल की बात करें तो इसे लाइटिंग ग्रेडिएंट तकनीक पर बनाया गया है जिसपर छपी लेयरिंग और टेक्चर इसे आर्कषक लुक देते हैं।
फोन के रियर पैनल को सुरक्षित रखने के लिए कंपनी ने इस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन दी है। रियलमी 6 प्रो के बैक पैनल पर उपरी दाईं ओर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो वर्टिकल शेप में बना हुआ है। इसी तरह फोन के साईड पैनल्स पर वाल्यूम रॉकर और पावर बटन के साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है। Realme 6 Pro के लोवर पैनल पर यूएसबी टाईपी-सी पोर्ट मौजूद है। बता दें कि यह फोन वॉटरप्रूफ डिजाईन पर बना है।
डिसप्ले
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.67 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। शाओमी ने इसे डॉटनॉच का नाम दिया है। यह स्क्रीन स्पलैश प्रूफ है जो इसे पानी की छींटों से बचाती है वहीं फोन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है। रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की डिसप्ले 450निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है तथा फोन का कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1500:1 का है। वहीं आंखों की सुरक्षा के लिए इसे पी2आई तकनीक से भी लैस किया गया है।
16 मार्च को इंडिया में लॉन्च होगा अनूठे डिजाईन वाला Moto Razr, 1 लाख से भी ज्यादा होगी कीमत
Realme 6 Pro को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है तथा फोन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.6 प्रतिशत का है। रियलमी का यह फोन 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.6 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है जिसे कंपनी ने अल्ट्रा स्मूथ डिसप्ले का नाम दिया है। Realme 6 Pro की डिसप्ले 480निट्स ब्राइटनेस पर काम करती है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के मुकाबले यह 50 प्रतिशत तक ज्यादा बेहतर विजुअल क्वॉलिटी प्रदान करती है। स्क्रीन की सुरक्षा के लिए इसे कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 से प्रोटेक्ट किया गया है।
कैमरा
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.89 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी CMOS image sensor दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन इसके साथ ही फोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस सपोर्ट करता है जो 119डिग्री का फिल्ड आफ व्यू देने में सक्षम है।
रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के रियर कैमरा सेटअप में तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का दिया गया है। यह एक मैक्रो लेंस है जो 2 सेंटीमीटर की दूरी से फोकस करने की क्षमता रखता है। इसके साथ ही फोन में 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर दिया गया है। यह फोन 10x डिजीटल ज़ूम और पीडीएएफ जैसे फीचर्स सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Redmi Note 9 Pro Max में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है।
Realme 6 Pro को कंपनी की ओर से 6 कैमरा सेंसर्स के साथ लॉन्च किया गया है। फोन के बैक पैनल पर जहां 4 सेंसर दिए गए हैं वहीं फ्रंट पैनल पर 2 सेंसर मौजूद है। रियर कैमरा सेटअप की बात करें तो यहां एफ/1.8 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Samsung GW1 सेंसर दिया गया है। यह एक वाइड एंगल कैमरा है। इसके साथ ही फोन में एफ/2.3 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
फोन के बैक पैनल पर एफ/2.5 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस भी मौजूद है। इसी तरह Realme 6 Pro के फ्रंट पैनल की बात करें तो यहां मौजूद डुअल पंच होल में एफ/2.0 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX 471 वाइड एंगल लेंस दिया गया है जिसके साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस मौजूद है।
प्रोसेसर
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो मीयूआई पर काम करता है। यह फोन (2x Gold 2.3GHz + 6x Silver 1.8GHz) क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पेश किया गया है जो 8एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स में एड्रेनो ए618 जीपीयू मौजूद है।
कॉल करने पर बजती है Corona की घंटी ? तो ऐसे पाएं छुटकारा
Realme 6 Pro को एंडरॉयड के लेटेस्ट ओएस एंडरॉयड 10 पर पेश किया गया है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। यह स्मार्टफोन 2.3गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर पर बना है जो 8एनएम तकनीक पर बने क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 720जी चिपसेट पर रन करता है। गौरतलब है कि Realme 6 Pro दुनिया का पहला ऐसा स्मार्टफोन है जो इस चिपसेट के साथ लॉन्च हुआ है। ग्राफिक्स के लिए रियलमी 6 प्रो में जहां एड्रेनो 618 जीपीयू दिया गया है वहीं यह स्मार्टफोन 5वीं जेनरेशन वाले क्वॉलकॉम एआई इंजन के साथ स्मूथ परफॉर्मेंस देने में सक्षम है।
रैम व स्टोरेज
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max को कंपनी की ओर से तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। दूसरा वेरिएंट जहां 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है वहीं रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी की रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन के तीनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। Redmi Note 9 Pro Max LPDDR4x रैम और UFS 2.1 फ्लैश स्टोरेज सपोर्ट करता है।
Realme 6 Pro को इंडिया में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन का बेस वेरिएंट 6 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इसी तरह फोन का दूसरा वेरिएंट 6 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। Realme 6 Pro के सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी की रैम दी गई है जो 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन के तीनों ही वेरिएंट्स में स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। रियलमी ने अपने फोन को LPDDR4x रैम और UFS 2.1 स्टोरेज से लैस कर बाजार में उतारा है।
पावर बैकअप
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max को कंपनी की ओर से 5,020एमएएच की बड़ी बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है। शाओमी का यह फोन रिवर्स चार्ज तकनीक सपोर्ट करता है जिसके चलते इस फोन के दूसरे फोन को भी चार्ज किया जा सकता है। Redmi Note 9 Pro Max में यूएसबी टाईप-सी पोर्ट मौजूद है वहीं शाओमी का दावा है कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स की बैटरी 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज होने की क्षमता रखती है।
17 मार्च को लॉन्च होगा Realme 6i, इन खास फीचर्स से करेगा सबकी छुट्टी
Realme 6 Pro में पावर बैकअप के लिए 4,300एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है जो 30W VOOC Flash Charge 4.0 तकनीक से लैस है। बैटरी को यूएसबी टाईप-सी पोर्ट के जरिये चार्ज किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि रियलमी 6 प्रो की बैटरी 30 मिनट में 70 प्रतिशत तक चार्ज की जा सकती है तथा 60 मिनट के अंदर फोन फुल चार्ज हो जाएगा।
कीमत व सेल
Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 14,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह फोन आने वाली 25 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा।
Realme 6 Pro की कीमत की बात करें तो फोन के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 16,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसी तरह रियलमी 6 प्रो के 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 17,999 रुपये तथा 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 18,999 रुपये की कीमत पर बाजार में उतारा गया है। यह स्मार्टफोन आज यानि 13 मार्च से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध हो गया है।


















