
स्मार्टफोन्स की बेहतरीन खेप मोबाईल बाज़ार में उतारने के बाद ताईवानी मोबाईल निर्माता कंपनी असूस की ओर से अब ज़ेनपैड सीरीज़ में नया डिवाइस शामिल किया गया है। आसूस ने मैटालिक बॉडी से निर्मित टैबलेट ज़ेनपैड 3एस 10एलटीई पेश किया है। यह डिवाईस फिलहाल मलेशिया मोबाईल मार्केट में लॉन्च किया गया है। कंपनी की आॅफिशियल साइट पर यह टैबलेट 1,799 आरएम यानि तकरीबन 27,700 रुपये की कीमत पर उपलब्ध है।
आसूस ज़ेनपैड 3एस 10एलटीई के फ़ीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें यह टैबलेट 1536×2048 पिक्सल रेज्यूलेशन वाली 9.7-इंच की स्क्रीन से लैस है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें एड्रीनों 510 जीपीयू के साथ 1.8 गीगाहर्ट्ज़ एमएसएम8956 हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है जो एंडरॉयड 6.0 मार्शमेलो पर कार्य करता है।
फरवरी में लॉन्च होगा शाओमी का एक और दमदार फोन मी 5सी
ज़ेनपैड 3एस 10एलटीई में 4जीबी रैम के साथ 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इसमें आॅटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा वीडियो कॉलिंग की सुविधा के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
आसूस के इस फोन पर मिल रही है 5 हजार की छूट
490 ग्राम वजन वाले आसूस के इस टैबलेट में पावर बैकअप के लिए 7,800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कंपनी के दावेनुसार 16 घंटे का बैकअप देने में सक्षम है। यह डिवाईस भारतीय बाज़ार में कब तक पहुंचेगा इस बारे में कंपनी की ओर से अबतक कोई अपडेट प्राप्त नहीं हुई है पंरतु कीमत की बात करें तो उम्मीद की जा सकती है कि यह 26 से 28 हजार के मूल्य पर ही लॉन्च किया जाऐगा।


















