
Realme इंडिया मेें इस साल की शुरुआत से ही स्मार्टफोन पोर्टफोलियों का विस्तार कर रही है। कंपनी ने हाल में Realme 6 सीरीज के को पेश किया था। वहीं, हाल ही में रियलमी फिटनेस बैंड को भी लॉन्च किया गया था। वहीं, अब कंपनी ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से एक नया ट्विट किया है। इस ट्विट में एक शॉर्ट वीडियो ट्रेलर को रिलीज किया गया है। इसमें नारजो (Narzo) को टीज किया गया है। हालांकि इस वीडियो से यह पता लगाना मुश्किल है कि कंपनी वास्तव में किस डिवाइस को लॉन्च करेगी।लेकिन, 91 मोबाइल्स को इंडस्ट्री सोर्स द्वारा जानकारी मिली है कि कंपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को पेश करने वाली है।
Unique. Extraordinary. Bold.
Words that define you, words that define it.
Get ready to #FeelThePower, with the new smartphone series, the #realmeNarzo!
Stay tuned to know more.https://t.co/fMrX6tbyLb pic.twitter.com/g9VhNGpS0N— realme (@realmemobiles) March 19, 2020
Narzo सीरीज से पहले कंपनी अपनी Pro, X, U और C सीरीज को पेश कर चुकी है। वहीं, जल्द ही इंडिया में Narzo सीरीज के स्मार्टफोन्स को पेश किया जाएगा। कंपनी इस सीरीज के फोन्स के माध्यम से प्रतिद्वंधी ब्रांड जैसे पोको और रेडमी को टक्कर देने की कोशिश में है। साथ ही हमें इस डिवाइस का प्रमोशनल पोस्टर मिला है। इसे भी पढ़ें: 5000एमएएच बैटरी और 48एमपी क्वॉड रियर कैमरे के साथ रियलमी का सस्ता फोन Realme 6i हुआ लॉन्च
#realme ka Naya Evolution!#realmeNarzo #ComingSoon pic.twitter.com/pOAFG7OxEl
— realme (@realmemobiles) March 18, 2020
प्रमोशनल पोस्टर
Realme Narzo स्मार्टफोन सीरीज के माध्यम से कंपनी यूथ को टारगेट करने की कोशिश में लग रही है। कंपनी ने प्रमोशनल पोस्टर में काफी फंकी और फ्लेशी लाइट का इस्तेमाल किया है। इसके अलावा पोस्टर में “Gen Z” शब्द का इस्तेमाल किया गया है जो कि यूथ-सेंट्रिक स्मार्टफोन सीरीज की ओर इशारा कर रहा है। इसे भी पढ़ें: इस बार Xiaomi Redmi Note 9 Pro Max और Realme 6 Pro के बीच है टक्कर, देखें किस फोन को मिलेगी पटखनी

सोर्स द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कंपनी Narzo ब्रांड के अंदर दो वेरिएंट्स को पेश कर सकता है। हालांकि, अभी हमें फनो के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं मिली है।


















