लॉकडाउन के तुरंत बाद Realme TV हो सकता है इंडिया में लॉन्च, अहम जानकारी आई सामने

Join Us icon

Realme ब्रांड स्मार्टफोन बाजार में हिट होने के बाद अन्य गैजेट्स और इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में भी हाथ आज़मा रहा है। स्मार्ट बैंड और स्मार्ट वॉच के साथ ही कंपनी स्मार्ट टेलीविज़न के निर्माण में भी लगी हुई है। कुछ समय पहले ही रियलमी ने बता दिया था कि कंपनी अपने स्मार्ट टेलीविज़न पर काम शुरू कर चुकी है और Realme Smart TV पूरी दुनिया में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च होगा। कुछ दिनों पहले जहां Realme TV को इंडियन सर्टिफिकेशन्स साइट पर देखा गया था वहीं अब स्मार्टटीवी के रिमोट को भी सर्टिफिकेशन्स साइट पर लिस्ट कर दिया गया है।

Realme TV रिमोट को दरअसल ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया है। इस वेबसाइट पर रिमोट को RTRC1 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन्स साइट द्वारा रिमोट को ब्लूटूथ 5.0 से सर्टिफाइड किया गया है। रिमोट सर्टिफाइड होने के बाद यह माना जा सकता है कि Realme TV का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और रियलमी कभी भी अपने नए स्मार्टटीवी को पेश कर सकती है। चर्चा है कि देश में लगे लॉकडाउन के खत्म होने के तुरंत बाद ही रियलमी अपना Realme TV बाजार में उतार सकती है।

Realme TV remote certified on bluetooth sig might launch in india soon after lockdown

Realme TV

Realme Smart TV को पिछले हफ्ते BIS यानि ब्यूरो आफ इंडियन स्टैंडर्ड पर लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग में रियलमी टीवी JSC55LSQLED मॉडल नंबर के साथ लिस्ट किया गया था। इस लिस्टिंग में साथ ही टीवी के स्क्रीन का भी पता चला था। यहां Realme TV का 43 इंच पैनल पर वाला मॉडल देखने को मिला था। इस सर्टिफिकेशन्स के बाद एक मॉडल तो पुख्ता हो गया था वहीं साथ ही यह भी कहा गया था कि रियलमी टीवी का बेस मॉडल 43 इंच वाला होगा और कंपनी इस साईज़ से बड़ी डिसप्ले वाले मॉडल्स भी बाजार में उतारेगी।

Realme TV remote certified on bluetooth sig might launch in india soon after lockdown

Realme ने पहले बताया था कि कंपनी ब्रांड के पहले स्मार्ट टेलीविज़न पर काम कर रही है और इस स्मार्ट टीवी साल की दूसरी तिमाही में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। Realme TV को लेकर माधव ने बताया है कि पूरे विश्व में सबसे पहले इंडिया में ही लॉन्च होगा और भारतीय यूजर्स को ध्यान में रखते हुए रियलमी टीवी में खास कस्टमाइज़ेशन किया जा रहा है। Realme Smart TV अप्रैल से जून के बीच इंडिया में लॉन्च हो जाएगा। उम्मीद कर सकते हैं कि Realme Smart TV न सिर्फ कम कीमत वाला होगा बल्कि साथ ही इंडियन यूजर्स के हिसाब से ही टीवी में कंटेंट देखने को मिलेगा।

Realme Watch

कुछ दिनों पहले ही Realme Watch की जानकारी स्वयं रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने दी थी। माधव सेठ ने न सिर्फ इस बात को साफ कर दिया है कि कंपनी जल्द ही भारत में अपनी पहली स्मार्टवॉच लॉन्च करने वाली है बल्कि साथ ही माधव ने इस Smart Watch की लुक भी शेयर कर दी है। दरअसल 25 मार्च को हुए आस्क माधव के सेशन में माधव सेठ ने इंटरव्यू के दौरान रियलमी की स्मार्ट वॉच को पहना था। स्मार्ट वॉच कलाई पर बांधते हुए माधव सेठ ने इस आने वाली रियलमी वॉच की पूरी लुक सामने ला दी है।

Realme TV remote certified on bluetooth sig might launch in india soon after lockdown

रियलमी स्मार्टवॉच को स्क्वायर यानि चौकोर आकार के डॉयल पर बनाया हुआ है। वीडियो में माधव ने ब्लैक कलर की स्मार्टवॉच पहनी हुई थी। माधव से इस आने वाली Realme SmartWatch की कोई डिटेल तो नहीं बताई है लेकिन यह जरूरी साफ कर दिया है कि कंपनी इस स्मार्टवॉच के काम में लगी है और आने वाले दिनों में जल्द ही इसे इंडियन मार्केट में लॉन्च कर देगी। लगे हाथ बता दें कि इस सेशन में माधव सेठ ने Realme 6 Pro स्मार्टफोन का पर्पल कलर वेरिएंट भी लॉन्च किए जाने की बात कही है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here