
टेलिकॉम कंपनियां काफी समय से अपने यूजर्स को खुश करने के लिए नए और शानदार प्लान पेश कर रही हैं। इसी को देखते हुए भारतीय एयरटेल ने अपने नए ऑफर की पेशकश की है। इस ऑफर के अंदर यूजर्स को कई शानदार लाभ दिए जा रहे हैं। प्लान की वैधता लगभग एक महीने की है और इसमें ऑनलाइन कॉन्टेंट देखने के लिए ज्यादा डाटा भी दिया जा रहा है।
दरअसल, कोरोना वायरस के दौरान इंडिया में लगे लॉकडाउन को देखते हुए Airtel ने एक नया और खास डेटा पैक लॉन्च किया है। इस पैक की कीमत 401 रुपए है, जिसमें यूजर्स को लगभग एक महीने की वैधता और ऑनलाइन कॉन्टेंट देखने मिलेगा।

इस प्लान में यूजर्स को बिल्कुल फ्री Disney+ Hotstar VIP का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है। प्लान में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ हर दिन 3 जीबी डाटा दिया जा रहा है। इसमें लोकप्रिय टीवी और क्लासिक शोज के 7,000 से ज्यादा एपिसोड्स हैं। वहीं, 500 से ज्यादा मूवीज भी मौजूद हैं। इसे भी पढ़ें: Jio, Airtel, Vodafone और BSNL ने फिर दिया यूजर्स को तोहफा, बिना रिचार्ज के कर सकेंगे बात
बता दें कि हाल ही में डिज्नी+ हॉटस्टार को इंडिया में लॉन्च किया गया था। इसमें यूजर्स अपने मनपसंद Disney शोज और मूवीज को घर बैठे अपने ऑनलाइन स्मार्टपोन पर देख सकते हैं।
इसके अलावा 401 रुपए वाले एयरटेल के प्लान के साथ आप कोई दूसरा रिचार्ज भी करा सकते हैं। बात दें कि यह एक डाटा पैक है। इसका मतलब है कि यूजर्स को इस पैक में सिर्फ डाटा मिलेगा। किसी तरह की वॉइस कॉलिंग या एसएमएस के लिए किसी दूसरे रिचार्ज को कराना होगा।

इस ऑफर को यूजर्स एयरटेल थैंक्स ऐप या रिचार्ज के बाद नंबर पर आए लिंक पर क्लिक करके ऐक्टिवेट कर सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स अपने डिज्नी+ हॉटस्टार के सब्सक्रिप्शन के स्टेटस को हॉटस्टार की वेबसाइट पर जाकर भी चेक कर सकते हैं। इसे भी पढ़ें: Airtel ने पेश किए नए वर्क फ्रॉम होम प्लान, 399 रुपए में मिलेगा 50 GB डाटा
बता दें कि एयरटेल ने दूसरी कंपनियों की तरह 3 मई तक अपने प्रीपेड प्लान की वैलिडिटी बढ़ा दी है। यानी जिन यूजर्स के प्लान की वैलिडिटी खत्म हो गई थी, उन्हें 3 मई तक इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलती रहेगी। कंपनी ने यह सुविधा कम आय वाले यूजर्स को दी है। इससे पहले लॉकडाउन में भी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल यूजर्स की वैधता को 17 अप्रैल तक बढ़ाने की घोषणा की थी।


















