
लॉकडाउन की वजह से लगभग एक महीने से भी ज्यादा समय से हम लोग घर में हैं और ऐसे में ज्यादातर लोग वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। प्राइवेट कंपनियां ही नहीं बल्कि सरकारी विभाग के कर्मचारियों वर्क फ्रॉम दिया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली और मुंबई जैसे बड़े शहरों में तो काम आसानी से हो जाएगा क्योंकि यहां वाईफाई और इंटरनेट काफी बड़े पैमाने पर उपलब्ध है और लैपटॉप की संख्या भी काफी ज्यादा है।
लेकिन, छोटे शहरों में आज भी डेस्कटॉप ही घरों में है। वहां वाईफाई और मोबाइल हॉट-स्पॉट से इंटरनेट चलाना मुश्किल हो जाता है। हालांकि कुछ ऊपाए हैं जिसके माध्यम से आप मोबाइल के माध्यम से सुपरफ़ास्ट इंटरनेट डेस्कटॉप पर चला सकते हैं। आगे मैं आपको ऐसे ही मोबाइल और केबल के माध्यम से डेस्टकटॉप पर सुपरफ़ास्ट इंटरनेट चलाने का तरीका बताने वाला हूं।
आप चाहे रिलायंस जियो के यूजर हैं या फिर एयरटेल या वोडाफोन के। इस ट्रिक्स के माध्यम से बिना किसी अतिरिक्त राउटर के सिर्फ एक केबल के माध्यम से कंप्यूटर में इंटरनेट चला सकते हैं। आइए आगे आपको स्टेप्स के माध्यम से बताते हैं कि कैसे बिना ब्रॉडबैंड कनेक्शन के अपने फोन से इंटरनेट चलाएं।
-सबसे पहले कंप्यूटर से फोन को USB से कनेक्ट करें।

-इसके बाद अपने एंडरॉयड फोन की सेटिंग को ओपन करें।
-सेटिंग ओपन कर Mobile hotspot and tethering पर क्लिक करें।
-इसके बाद मोबाइल हॉटस्पॉट पर क्लिक कर मोबाइल हॉटस्पॉट व यूएसबी tethering ऑन करें।
-अब आपको अपने कंप्यूटर पर नेटवर्क पर क्लिक करना होगा।

-अब जो आपके नेटवर्क का नाम है उसे चुनें और उसपर क्लिक करें। क्लिक करने के बाद नेटवर्क पर Yes और No का ऑप्शन दिखाई देगा।

-Yes ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन का इंटरनेट कंप्यूटर में चल जाएगा।
नोट: बता दें कि आपके किसी फोन से अगर कनेक्शन में परेशानी आए तो एक बार अपनी यूएसबी कैबल और फोन चेंज कर इस तरीके को अपना कर देख सकते हैं।


















