48MP कैमरा और 5,000mAh तक की बैटरी के साथ लॉन्च हुए Honor 9A और 9C स्मार्टफोन, जानें फुल डिटेल

Join Us icon

Honor ने रशिया में चुपचाप अपने तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च कर दिया है। इन तीन फोन्स में से Honor 9A और Honor 9C को मिड-रेंज कैटगरी और Honor 9S को लो-एंड कैटगरी के अंदर पेश किया गया है। आइए आगे आपको इस पोस्ट में मिड-रेंज कैटगरी के अंदर पेश किए गए हॉनर 9ए और हॉनर 9सी के बारे में जानकारी देते हैं।

Honor 9A और Honor 9C की कीमत

Honor 9A को कंपनी ने RUB 10,990 (लगभग 11,300 रुपए) में पेश किया है, जिसके साथ कंपनी Honor Band 4 फिटनेस ट्रेकर दे रही है। वहीं, Honor 9C को कंपनी ने RUB 12,990 (लगभग 13,400 रुपए) में पेश किया है। कंपनी इस फोन के साथ भी Honor Band 5 फिटनेस ट्रेकर दे रही है।

Honor 9A और Honor 9C की स्पेसिफिकेशन्स

अगर बात करें Honor 9A की तो इसमें 6.3-इंच HD+ डिसप्ले दिया गया है जो कि वॉटड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ आता है। वहीं, फोन में MediaTek MT6762R SoC के साथ 3GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेद गी गई है। इसके अलावा फोन एंडरॉयड 10 के साथ मैजिक UI 3.1.1 कस्टम स्किन पर कार्य करता है।

फोटोग्राफी के लिए फोन Honor 9A में ट्रिपल कैमरा दिया गया इसमें 13MP प्राइमरी सेंसर, 5MP मैक्रो लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। इसके अलावा फ्रंट में वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 8MP का कैमरा है। वहीं, फोन के बैक में रियर-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सिक्योरिटी के लिए दिया गया है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000mAh की बैटरी है।
honor-9c
अगर बात करें Honor 9C की तो इसमें 6.39-इंच IPS LCD HD+ डिसप्ले पंच होल कटआउट के साथ दिया गया है। इसमें स्क्रीन-टू-बडी रेश्यो 90 प्रतिशत तक है। इसके अलावा फोन में कंपनी का ही Kirin 710 SoC है। साथ ही डिवाइस में 4GB रैम और 64GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है।

फोन एंडरॉयड 10 के साथ मैजिक UI 3.1.1 पर कार्य करता है। वहीं, Honor 9C में फोटोग्राफी के लिए 48MP का मेन सेंसर, 8MP का वाइड-एंगल लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर है। साथ ही फ्रंट पर फोन में 8MP का स्नैपर दिया गया है। इसके अलावा फोन में पावर बैकअप के लिए 4,000mAh की बैटरी दी गई है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here