
Realme TV को लेकर काफी लंबे समय से लीक सामने आ रही हैं, जिसमें इसके स्पेसिफिकेशन व स्क्रीन साइज की जानकारी दी जा चुकी है। वहीं, अब कंपनी ने मीडिया इनवाइट जारी करते हुए पुष्टी कर दी है कि आने वाली 25 मई को कंपनी अपना पहले स्मार्ट टीवी इंडिया में लॉन्च करेगी। वहीं, इस टीवी के साथ ही स्मार्टवॉच को पेश किया जाएगा। Realme Watch के ऑफिशियल टीजर से यह बात साफ हो गई है कि इसमें Apple वॉच की तरह दिखने वाली डिसप्ले होगी। वहीं, Realme TV एंडरॉयड ओएस के साथ पेश किया जा सकता है, जिसमें नेटफ्लिक्स ऐप प्री-लोडेड होगा।
इसके अलावा Realme एक साथ 25 मई के दिन चीन में एक लॉन्च इवेंट आयोजित कर रही है, जहां यह Realme X50 प्रो के साथ आठ प्रोडक्ट से पर्दा उठाया जाएगा। वहीं, इंडिया में स्मार्ट टीवी और वॉच के लिए कंपनी ऑनलाइन इवेंट का आयोजन कर रही है, जिसे कंपनी के ट्विटर और फेसबुक हैंडल के साथ ही यूट्यूब पेज पर 12:30 देखा जा सकेगा।
रियलमी स्मार्टवॉच
रियलमी वॉच को लेकर कहा जा रहा है कि कंपनी अपनी पहली स्मार्टवॉच गूगल के वियरेबल सॉफ्टवेयर के साथ लॉन्च कर सकता है। इस प्लैटफॉर्म की मदद से रियलमी के वियरेबल स्मार्टवॉच में गूगल प्ले स्टोर और एंडरॉयड ऐप्स का सपॉर्ट मिलेगा। रियलमी वॉच की झलक कुछ समय पहले रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ #AskMadhav सीरीज के एक एपिसोड में स्मार्ट वॉच पहने देखे गए थे। इसे भी पढ़ें: Realme X3, X3 SuperZoom और TV ऑफिशियल वेबसाइट पर हुए लिस्ट, कुछ दिनों में होंगे लॉन्च

रियलमी स्मार्ट टीवी
हाल ही में MySmartPrice की एक्सक्लूसिव न्यूज में रियलमी टीवी के डिब्बे दिखाई दिए थे, जिन्हें गोदाम में स्टॉक करके रखा गया है। टीवी की पैकेजिंग पर साफ तौर से प्रोडक्ट का नाम रियलमी टीवी और साइज़ दिखाई दी है, जो कि 108 सीएम (43 इंच) है। आपको बता दें, इससे पहले भी लीक में टीवी के साइज की जानकारी सामने आई थी। खुलासा हुआ था कि रियलमी टीवी को 32 इंच और 43 इंच वाला मॉडल एलईडी पैनल पर पेश किया जाएगा और यह टीवी सॉफ्टवेयर के 2.1704.03 वर्ज़न पर काम करेगा। वहीं दूसरी ओर यह खबर थी कि Realme TV का 55 इंच वाला मॉडल सबसे बड़ा होगा और यह क्यूएलईडी पैनल पर लॉन्च होगा। इसे भी पढ़ें: Realme ला रहा 6000mAh बैटरी वाला फोन, टेना पर RMX2141 और RMX2052 हुए लिस्ट
इसके अलावा रियलमी टीवी का रिमोट भी ब्लूटूथ सर्टिफिकेशन साइट Bluetooth SIG पर स्पॉट किया गया था जहां यह RTRC1 मॉडल नंबर के साथ लिस्ट हुआ था। सर्टिफिकेशन्स साइट द्वारा रिमोट को ब्लूटूथ 5.0 से सर्टिफाइड किया गया था।


















