
Xiaomi को लेकर लंबे समय से खबर है कि कंपनी जल्द ही बाजार में अपनी ‘रेडमी 9’ सीरीज़ को बढ़ाने वाली है जिसमें Redmi 9, Redmi 9A और Redmi 9C लॉन्च किए जा सकते हैं। पिछले कुछ दिनों में Redmi 9 का रिटेल बॉक्स और स्पेसिफिकेशन्स भी लीक में सामने आ चुके हैं। कंपनी ने हालांकि अभी तक इस फोन के लॉन्च की स्थिति साफ नहीं की है, लेकिन हमें खबर मिली है कि शाओमी इसी महीने Redmi 9 स्मार्टफोन को इंडिया में लॉन्च कर सकती है। सिर्फ इतना ही नहीं शाओमी का सब-ब्रांड रह चुका Poco भी भारत में Poco F2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है।
91मोबाइल्स को इस बारे में एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है जिसके अनुसार Xiaomi और Poco इस महीने भारतीय बाजार में बड़ा लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। बेशक पोको अब शाओमी से अलग ब्रांड बन चुका है लेकिन जग जाहिर है कि अब भी ये कहीं न कहीं जुड़े ही हैं। प्राप्त जानकारी अनुसार इन दोनों ब्रांड्स ने अपने फोन लॉन्च करने के लिए 19 जून और 22 जून की तारीख को चुना है। सूत्रों के अनुसार Xiaomi जहां Redmi 9 और Mi A4 स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है वहीं पोको की ओर से Poco F2 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया जा सकता है।

हालांकि यह अभी पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया है कि कौन सा ब्रांड किस दिन अपना फोन लॉन्च करेगा लेकिन हमें जो थोड़ी बहुत जानकारी मिली है उसके अनुसार 19 जून को Poco F2 Pro को भारत में लॉन्च किया जा सकता है। वहीं 22 जून को शाओमी Redmi 9 और Mi A4 को लॉन्च कर सकती है। बेहद जल्द हम इस खबर से जुड़ी और भी नई व पुख्ता डिटेल्स आपके पास लेकर आएंगे।
Redmi 9
रेडमी 9 की बात करें तो सामने लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन को 2340 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.53 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले पर लॉन्च किया जाएगा। रेडमी 9 एंडरॉयड 10 पर पेश किया जाएगा जिसमें प्रोसेसिंग के लिए रेडमी 9 में 2.0गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी80 चिपसेट दिए जाने की बात सामने आई है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इस फोन में माली जी52 देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : Nokia 9.3 PureView, Nokia 7.3 और Nokia 6.3 के लॉन्च में होगी देरी, जानें कब देंगे बाजार में दस्तक
Redmi 9 के रियर कैमरा सेटअप में एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर दिया जाएगा जिसके साथ यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करेगा। रेडमी 9 को 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज, 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट पर लॉन्च किया जा सकता है।

शाओमी रेडमी 9 में पावर बैकअप के लिए इस फोन में 18वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,020एमएएच की बड़ी बैटरी दिए जाने की बात लीक में कही गई है। रिपोर्ट में रेडमी 9 के 3GB + 32GB वेरिएंट की कीमत $139.99 तथा 4GB + 64GB वेरिएंट का मूल्य $149.99 बताया गया था। यह मूल्य भारतीय करंसी अनुसार क्रमश: 10,500 रुपये तथा 11,300 रुपये के करीब है।
POCO F2 Pro
पोको एफ2 प्रो की बात करें तो कंपनी ने 6.67-इंच का फुल-एचडी+ (1080×2400 पिक्सल) डिसप्ले दिया है जो कि पॉप-अप डिज़ाइन के साथ आता है। डिसप्ले 92.7 प्रतिशत स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो के साथ दी गई है जो 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर लॉन्च हुआ है जो क्चॉलकॉम स्नैपड्रैगन 865 5जी प्रोसेसर पर काम करता है। साथ ही फोन में 6GB रैम और 8GB रैम के साथ 128GB व 256GB की स्टोरेज दी हई है।

इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है। इस सेटअप में 64 मेगापिक्सल सोनी IMX686 प्राइमरी सेंसर OIS, 5 मेगापिक्सल टेलीफोटो लेंस (3cm ~ 7cm ऑटोफोक्स मैक्रो), 13 मेगापिक्सल 123-डिग्री अल्ट्रा वाइड-एंगल लेंस और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए हैंडसेट में 20 मेगापिक्सल सेल्फी शूटर 120fps स्लो-मोशनल वीडियो सपोर्ट के साथ दिया गया है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 4700mAh की पावरफुल बैटरी दी गई है जो 30 रैप चार्जिंग टेक्नोलॉजी से लैस है।


















