
गूगल ने हाल ही में अपने एडवांस और नए ऑपरेटिंग सिस्टम एंडरॉयड 11 को पेश किया था। वहीं, अब इस OS को टक्कर देने के लिए एप्पल ने अपने नए और स्मार्ट फीचर्स से लैस मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 14 को पेश कर दिया है। एप्पल का नए iOS वर्जन में कई शानदार अपडेट दिए गए हैं, जिसमें पिक्चर-इन-पिक्चर (PiP), स्मार्ट स्टैक और नई ट्रांसलेट ऐप शामिल हैं। आईओएस 14 में शामिल ऐसे कई फीचर्स हैं जो सीधे तौर पर गूगल के ऑपरेटिंग सिस्टम को टक्कर देते हैं। अगर बात करें ट्रांसलेशन ऐप की तो यह गूगल ट्रांसलेट को चुनौती देगा। iOS14 के नए अपडेट में न्यू मैसेज एक्सपीरियंस भी दिया गया है।
नए फीचर्स के साथ ही नया IOS 14 उन सभी आईफोन्स को मिलेगा जो आईओएस 13 के साथ कम्पैटिबल हैं। उनकी एक लिस्ट हमने आपको आसानी से समझाने के लिए नीचे साझा की है। इस लिस्ट में कई पुराने आईफोन्स भी शामिल हैं।
iOS 14-कम्पैटिबल iPhone की लिस्ट:
- iPhone SE 2020
- iPhone 11
- iPhone 11 Pro
- iPhone 11 Pro Max
- iPhone XS
- iPhone XS Max
- iPhone XR
- iPhone X
- iPhone 8
- iPhone 8 Plus
- iPhone 7
- iPhone 7 Plus
- iPhone 6s
- iPhone 6s Plus
- iPhone SE
फीचर्स की बात करें तो iOS 14 में पहले से ज्यादा कस्टमाइजेशन फीचर्स के साथ रीडिजाइन की गई होम स्क्रीन है। ऐप्पल ने आखिरकार अपने पुराने टुडे व्यू के साथ, विगेट्स को विभिन्न प्रकार के आकारों में होम स्क्रीन पर ऐड करने की परमिशन भी दी है। यूजर्स के लिए विजेट जोड़ने और कस्टमाइज़ करने के लिए एक नया “विजेट गैलरी” और “स्मार्ट स्टैक” विजेट है। इसे भी पढ़ें: Apple iPhone SE 2020 या OnePlus 8, जानें कौन सा फोन है बेस्ट

Apple ने iOS 14 के साथ एक नई ऐप लाइब्रेरी की भी घोषणा की है जो होम स्क्रीन पर आपके सभी ऐप्स को रखने के बजाय स्वचालित रूप से आपके ऐप्स को ग्रुप में व्यवस्थित करती है। आप ऐप को मुख्य होम स्क्रीन में भी छिपा सकते हैं और ऐप ड्राअर की तरह श्रेणी में आयोजित किए गए एप्लिकेशन के माध्यम से ब्राउज़ कर सकते हैं।


















