Apple iPhone SE 2020 या OnePlus 8, जानें कौन सा फोन है बेस्ट

Join Us icon

यह सप्ताह इंडियन टेक इं​डस्ट्री के लिए कुछ खास रहा है। लगातार दो बड़ी कंपनियों ने अपने फ्लैगशिप फोन देश में लॉन्च किए हैं। वनप्लस ने जहां OnePlus 8 और 8 Pro स्मार्टफोन लॉन्च किया है वहीं एप्पल ने iPhone SE के सेकेंड जेनरेशन फोन को बाजार में उतारा हैं। यहां वनप्लस 8 और आईफोन एसई 2020 फोन एक दूसरे के सामने खड़ें हैं। समान प्राइस सेग्मेंट और फ्लैगशिप कैटेगरी वाले इन दोनों मोबाइल्स में से कौन सा फोन एक बेहतर च्वाइस है और अगर रकम खर्च करने की बात आती है तो कौन सा फोन चुनना सही रहेगा Appe iPhone SE 2020 या फिर OnePlus 8. इन्हीं सवालो का जवाब ढूंढने की कोशिश हमने भी की है जिसका सारांश आगे की रिपोर्ट में है।

लुक व डिजाईन

Apple iPhone SE 2020 की बात पहले करें तो यह फोन ड्यूरेबल ग्लास और एलुमिनियम डिजाईन पर बना है जो देखने में बेहद ग्लॉसी और शाइनी है। अपने फैन्स के लिए एप्पल ने इस आईफोन की डिसप्ले स्टाईल को कोई बदलाव नहीं किया है। कंपनी ने इस फोन को नॉच ट्रेंड से दूर रखते हुए पुराने बेजल्स डिजाईन पर ही पेश किया है तथा टचआईडी भी मौजूद है। यहां आपको बता दें कि फोन की विद्थ 2.65 इंच, हाईट 5.45 इंच और डेफ्थ 0.29 इंच है। आईफोन एसई 2020 का वज़न 148 ग्राम है। iPhone SE 2020 के दाएं पैनल पर जहां पावर बटन दिया गया है वहीं बाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर ओर प्रोफाइल की दी गई है। फोन के लोवर पैनल पर यूएसबी पोर्ट मौजूद है जिसके दोनों ओर स्पीकर दिया गया है। एप्पल आईफोन एसई 2020 को आईपी67 रेटिंग के साथ ब्लैक, व्हाईट और रेड कलर में लॉन्च किया है।

Apple iPhone SE 2020 vs OnePlus 8 specs camera design display processor ios android battery price india compared

OnePlus 8 में नए ट्रेंड को फॉलो करते हुए पंच-होल डिसप्ले दी गई है। फोन की डिसप्ले कर्व्ड है तथा 8एमएम के साथ डिजाईन फोन को अल्ट्रा थिन बनाता है। वनप्लस 8 के बैक पैनल पर सिलेंडर शेप में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। बाहर की ओर फ्लैश लाईट और OnePlus का लोगो है। फोन के दाईं ओर वायबरेशन बटन और पावर बटन दिया गया है जबकि बाईं ओर वॉल्यूम रॉकर है। लोवर पैनल पर यूएसबी टाईप सी पोर्ट और स्पीकर दिया गया है। कंपनी की ओर से फोन को Onyx Black, Interstellar Glow और Glacial Green कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

डिसप्ले

OnePlus 8 को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 1080 x 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.55 इंच की फुलएचडी+ सुपर एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। स्क्रीन 90हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 402पीपीआई सपोर्ट करती है। कंपनी की ओर से इसे गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्ट किया गया है। वनप्लस 8 की स्क्रीन इन-डिसप्ले फिंगरप्रिंट सेंसर तकनीक से लैस है ​जब्कि नए आईफोन में ऐसा नहीं है। वहीं दूसरी ओर iPhone SE 2020 को Apple ने 1334 x 750 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 4.7 इंच की रेटिना एचडी एलसीडी आईपीएस डिसप्ले पर लॉन्च किया है। यह डिसप्ले 326पीपीआई सपोर्ट करती है जिसका कॉन्ट्रास्ट रेशियो 1400:1 तथा ब्राइटनेस 625निट्स की है। हैपटिक टच के साथ ही इस आईफोन एसई 2020 में डिसप्ले ज़ूम और फिंगरप्रिंट रजिजटेंट कोटिंग का यूज़ किया गया है। यह फोन पी3 वाइड कलर डिसप्ले से लैस है।

कैमरा

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Apple iPhone SE 2020 सिंगल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी ट्रू टोन फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 12 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए आईफोन एसई 2020 एफ/2.2 अपर्चर वाला 7 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। आईफोन एसई का कैमरा एचडीआर, पोर्टरेट मोड, डेफ्थ कंट्रोल जैसे फोटो फीचर्स के साथ ही स्लोमोशन, टाईम लैप्स और 4के वीडियो रिकॉर्ड करने में सक्षम है।

OnePlus 8 को कंपनी ने ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च किया है। फोन के बैक पैनल पर फ्लैश के साथ एफ/1.75 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का Sony IMX586 प्राइमरी सेंसर दिया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 16-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और एफ/2.2 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड सेंसर सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए वनप्लस 8 के फ्रंट पैनल पर एफ/2.25 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का Sony IMX471 सेंसर दिया है।

प्रोसेसर

OnePlus 8 को एंडरॉयड 10 आधारित ऑक्सिजन ओएस पर पेश किया गया है। आपको बता दें कि यह फोन 5G फोन है जो क्वॉलकॉम के मौजूदा सबसे पावरफुल चिपसेट स्नैपड्रैगन 865 पर रन करता है। वहीं Apple iPhone SE 2020 को कंपनी की ओर आईओएस 13 पर लॉन्च किया गया है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए आईफोन एसई 2020 में A13 Bionic चिपसेट दिया गया है जो तीसरी जनरेशन का है। एप्पल का दावा है कि यह दुनिया का सबसे अधिक सिक्योर और निजी मोबाइल आपरेटिंग सिस्टम है जो बेहद ही पावरफुल फीचर्स से लैस है। वहीं वनप्लस 8 में यूएफएस 3.0 फ्लैश स्टोरेज और LPDDR5 रैम दी गई है।

बैटरी

OnePlus 8 में 4300एमएएच की बैटरी दी गई है जो 30वॉट व्रैप चार्ज 30टी सपोर्ट के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि OnePlus 8 की बैटरी को 1 से 50% तक सिर्फ 22 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। स्मार्ट चार्जिंग अनुकूलन आपके दैनिक दिनचर्या को सीखकर आपकी बैटरी की उम्र बढ़ाता है। वहीं iPhone SE 2020 को 1821एमएएच बैटरी पर लॉन्च किया गया है जो 18वॉट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यहां आपको बात दें कि आईफोंस में मौजूद आईओएस एंडरॉयड की तुलना में बेहद ही कम बैटरी का यूज़ करता है। कंपनी का दावा है कि इस फोन को 30 मिनट में 50 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है। वहीं खास बात कि यह फोन वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करता है।

Apple iPhone SE 2020 vs OnePlus 8 specs camera design display processor ios android battery price india compared

कीमत

अब कीमत की बात करें तो OnePlus 8 के 8 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 699 डॉलर यानि तकरीबन 53,095 रुपये है तथा फोन के 12 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को कंपनी ने 799 डॉलर यानि लगभग 60,691 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं Apple iPhone SE 2020 के 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 42,500 रुपये में, 128 जीबी स्टोेरेज वेरिएंट को 47,800 रुपये तथा 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 58,300 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। गौरतलब है कि वनप्लस का इंडियन प्राइस इंटरनेशनल प्राइस की तुलना में कम ही होगा, लेकिन यहां फिर भी नया आईफोन एसई कुछ सस्ता ही पड़ेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here