
रियलमी द्वारा आज एक नया स्मार्टफोन Realme C11 लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इस नए डिवाइस को ‘C’ सीरीज के अंदर मेलेशिया में पेश किया है। उम्मीद की जा रही है कि इसे जल्द ही इंडिया में भी लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, कंपनी इस डिवाइस के इंडिया लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है। Realme का नया बजट स्मार्टफोन कुछ कारणों से ब्रांड के पहले के फोन्स से अलग है जैसे कि फोन का कैमरा सेटअप डिजाइन। इसके अलावा यह फोन कंपनी का पहला डिवाइस है जो कि मीडियाटेक Helio G35 पर काम करता है। आइए आगे फोन के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी आपको बताते हैं।
डिजाइन
अगर बात करें फोन के डिजाइन की तो यह Realme का पहला फोन है जो कि स्क्वायर डिजाइन कैमरा सेटअप के साथ आया है। फोन के बैक में बाईं ओर स्क्वायर डिजाइन कैमरा सेटअप है, जिसमें दो रियर कैमरे और फ्लैश लाइट मौजूद है। इसके अलावा इस कैमरा सेटअप के बीचे ही कंपनी की ब्रांडिंग मौजूद है। फोन के फ्रंट लुक की बात करें तो यह मिनी-ड्रॉप नॉच डिसप्ले के साथ आता है। फोने के टॉप और फोन की स्क्रीन के दाईं और बाईं और काफी कम बेजल्स दिए गए हैं। हालांकि. हैंडसेट की स्क्रीन के नीचे काफी मोटे बेजल्स देखने को मिलते हैं। हैंडसेट के बॉटम में स्पीकर ग्रिल और टाइप सी पोर्ट चार्जिंग के लिए दिया गया है। फोन में राइट साइड वॉल्यूम और पावर ऑन-ऑफ बटन व लेफ्ट साइड सिम ट्रे मौजूद है।

स्पेसिफिकेशन्स
अगर बात करें Realme C11 की तो इसमें 6.5-इंच मिनी-ड्रॉप नॉच डिसप्ले दिया गया है जो कि HD+ (1600×720) रिजोल्यूशन के साथ आता है। वहीं, फोन में 2.3GHz मीडियाटेक हीलियो G35 गेमिंग चिपसेट दिया गया है। यह चिपसेट हाइपरइंजन टेक्नोलॉजी और IMG PowerVR GE8320 जीपीयू से लैस है। Realme C11 में 2GB रैम और 32GB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे उपभोक्ता माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 256GB तक स्टोरेज को बढ़ा सकता है। इसे भी पढ़ें: Realme ने महंगे किए तीन स्मार्टफोन, जानें किसकी कीमत में कितना हुआ इजाफा
फोटोग्राफी की बात करें Realme C11 में रियर पर डुअल कैमरा दिया गया है। इस सेटअप में 13MP प्राइमरी सेंसर औ 2MP डेप्थ सेंसर मौजूद है। वहीं, फ्रंट पर सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। रियलमी सी11 ट्रिपल कार्ड स्लॉट को सपोर्ट करता है। इसका मतलब की फोन में दो सिम के साथ एक माइक्रोएसडी कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000mAh battery और फोन एंडरॉयड 10 बेस्ड रियलमी यूआई पर कार्य करता है।
कीमत और उपलब्धता
Realme C11 को मलेशिया में RM 429 (लगभग 7,500 रुपए) में लॉन्च किया गया है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन Mint Green और Pepper Grey में आता है। वहीं, Realme C11 को 7 जुलाई से ई-कॉमर्स साइट Lazada पर उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, इंडिया लॉन्च को लेकर फिलहाल कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है।


















