5000एमएएच बैटरी के साथ सिर्फ 7,499 रुपये में लॉन्च हुआ Realme C11

Join Us icon

Realme ने आज भारत में अपना प्रोडक्ट पोर्टफोलियो बढ़ाते हुए नया स्मार्टफोन पेश किया है। कंपनी की ओर से Realme C11 को इंडियन मार्केट में उतार दिया गया है। यह डिवाईस लो बजट सेग्मेंट में लॉन्च हुआ है जिसकी कीमत सिर्फ 7,499 रुपये है। बड़ी बैटरी व आर्कषक लुक से लैस रियलमी सी11 को आने वाली 22 जुलाई से कंपनी की वेबसाइट के साथ ही शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकेगा।

लुक व डिजाईन

Realme C11 के लुक व डिजाईन की बात करें तो यह फोन यह फोन स्क्वायर डिजाइन कैमरा सेटअप के साथ आया है। फोन के बैक में बाईं ओर स्क्वायर डिजाइन कैमरा सेटअप है, जिसमें दो रियर कैमरे और फ्लैश लाइट मौजूद है। इसके अलावा इस कैमरा सेटअप के नीचे ही कंपनी की ब्रांडिंग मौजूद है। फोन के फ्रंट पैनल पर मिनी-ड्रॉप नॉच दी गई है। डिसप्ले के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे ही ओर हल्का सा बॉडी पार्ट दिया गया है। रियलमी सी11 के दाएं पैनल पर वाल्यूम रॉकर व पावर बटन दिया गया है तथा नीचले पैनल पर स्पीकर ग्रिल और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मौजूद है।

Realme C11 launch in india know price specs sale offer

फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स

Realme C11 को कंपनी की ओर से 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जिसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 88.7 प्रतिशत का है। यह स्मार्टफोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। रियलमी सी11 एंडरॉयड 10 आधारित फोन है जो रियलमी यूआई के साथ काम करता है। यह भी पढ़ें : 6000mAh बैटरी वाला फोन ला रही है Realme, क्या Samsung Galaxy M21 को दे पाएगा टक्कर ?

प्रोसेसिंग के लिए रियलमी सी11 में 2.3गीगाहर्ट्ज़ स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। वहीं ग्राफिक्स के लिए यह फोन IMG PowerVR GE8320 जीपीयू सपोर्ट करता है। इंडियन मार्केट में Realme C11 को 2 जीबी रैम मैमोरी पर लॉन्च किया गया है जो 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है।

Realme C11 launch in india know price specs sale offer

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें Realme C11 में डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश लाईट के साथ एफ/2.2 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए रियलमी सी11 में एफ/2.4 अपचर्रर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। यह भी पढ़ें : 5020एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे वाला Xiaomi Redmi Note 9, 20 जुलाई को होगा इंडिया में लॉन्च

Realme C11 डुअल ​सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह फोन फेस अनलॉक सेंसर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए रियलमी सी11 में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन को Rich Green और Rich Gray कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है जो आने वाली 22 जुलाई से 7,499 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकेगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here