27 जुलाई को लॉन्च होगा 8 जीबी रैम और 5,000एमएएच बैटरी वाला 5G फोन Realme V5

Join Us icon

Realme को लेकर कुछ समय पहले ही खबर सामने आई थी कि कंपनी अपने नए 5G फोन पर काम कर रही है और इसे Realme V5 नाम के साथ टेक मार्केट में लॉन्च किया जाएगा। विभिन्न लीक्स में इस फोन की फोटो और स्पेसिफिकेशन्स सामने आ चुकी है। वहीं आज रियलमी ने आधिकारिक तौर पर इस फोन की लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। कंपनी की ओर से घोषणा कर दी गई है कि आने वाली 27 जुलाई को अंर्तराष्ट्रीय बाजार में अपना नया मोबाइल Realme V5 लॉन्च कर देगी।

Realme V5 को कंपनी द्वारा सबसे पहले अपनी होम मार्केट में लॉन्च किया जा रहा है। 27 जुलाई को यह फोन चीनी बाजार में लॉन्च होगा जिसके बाद अलग अलग तारीखों को विश्व के अन्य बाजारों में एंट्री लेगा। लॉन्च डेट की घोषणा करने के साथ ही Realme ने रियलमी वी5 की फोटो भी शेयर की है जिसमें न सिर्फ डिजाईन को दिखाया गया है बल्कि साथ ही फोन के रियर कैमरा की डिटेल्स की शेयर की गई है। Realme V5 को कंपनी द्वारा मिड बजट में लॉन्च किया जाएगा।

Realme V5

रियलमी वी5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो अभी तक सामने लीक्स के अनुसार यह फोन 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया जाएगा जो 1080 × 2400 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करेगा। Realme V5 एंडरॉयड 10 आधारित फोन होगा जो रियलमी यूआई के लेटेस्ट वर्ज़न पर काम करेगा। लीक की मानें तो प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाला आक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। यह भी पढ़ें : 5 कैमरे वाला बजट स्मार्टफोन Realme 6i इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें क्या है प्राइस

Realme V5 को दो रैम वेरिएंट्स में लॉन्च किए जाने की बात कही गई है। फोन के बेस वेरिएंट में जहां 6 जीबी रैम मैमोरी दी जाएगी वहीं दूसरा वेरिएंट 8 जीबी रैम सपोर्ट करेगा। चीनी बाजार में यह फोन 64 जीबी मैमोरी, 128 जीबी मैमोरी तथा 256 जीबी स्टोरेज पर सेल के लिए उपलब्ध होगा तथा इन तीनों मॉडल्स में 256 जीबी का माइक्रोएसडी कार्ड का यूज़ किया जा सकेगा।

Realme V5 5g phone launching on 27 july specs price sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Realme V5 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करेगा। फोन के बैक पैनल पर 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी रियर कैमरा देखने को मिलेगा। इसके साथ ही यह फोन 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही डेफ्थ सेंसर सपोर्ट करेगा। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल सकता है। यह भी पढ़ें : 6,000एमएएच बैटरी वाला यह सस्ता फोन 28 जुलाई को होगा लॉन्च, स्पेसिफिकेशन्स आई सामने

Realme V5 एक डुअल सिम फोन होगा जो 4जी वोएलटीई के साथ डुअल मोड 5जी सपोर्ट करेगा। लीक के अनुसार फोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया जाएगा तथा पावर बैकअप के लिए यह फोन 30वॉट डार्ट चार्जिंग वाली 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करेगा। बहरहाल Realme V5 इंडियन मार्केट में लॉन्च होगा या नहीं यह अभी पुख्ता नहीं हो पाया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here