5,000एमएएच बैटरी और 48एमपी कैमरे वाला Moto E7 Plus आ रहा है इंडिया, Motorola ने किया टीज़

Join Us icon

Motorola ने कुछ दिनों पहले ही ब्राजील में अपनी ‘जी9 सीरीज़’ के तहत Moto G9 Plus और ‘ई सीरीज़’ के तहत Moto E7 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया था। मोटो जी9 प्लस जहां 64 मेगापिक्सल रियर कैमरा सपोर्ट करता है वहीं मोटो जी9 प्लस में 48 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। अंर्तराष्ट्रीय लॉन्च के बाद अब खबर आ रही है कि कंपनी Moto E7 Plus को भारत में भी लॉन्च करने जा रही है। मोटोरोला इंडिया ने इस फोन को टीज़ करना भी शुरू कर दिया है।

Moto E7 Plus को मोटोरोला इंडिया ने अपने आधिकारिक सोशल प्लेटफॉर्म पर टीज़ करना शुरू कर दिया है। कंपनी ने अभी फोन की लॉन्च डेट की जानकारी तो नहीं दी है लेकिन मोटो ई7 प्लस की फोटो के साथ ही ‘कमिंग सून’ लिखा है। उम्मीद है कि सितंबर के अंत में या फिर अक्टूबर महीने की शुरूआत में मोटोरोला का यह नया फोन भारतीय बाजार में दस्तक दे देगा।

Moto E7 Plus

मोटोरोला के इस नए स्मार्टफोन मोटो ई7 प्लस की बात करें तो इसे वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया है। फ्रंट पैनल पर स्क्रीन के तीन किनारें जहां बॉडी पार्ट से मिले हुए हैं वहीं नीचे की ओर हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। कंपनी की ओर से इस फोन को 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की एचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है। इस स्मार्टफोन ने Amber Bronze और Navy Blue कलर में एंट्री ली है। यह भी पढ़ें : Sony ने किया अपनी ताकत का प्रदर्शन, लॉन्च किया पावरफुल स्मार्टफोन Sony Xperia 5 II

Moto E7 Plus ने एंडरॉयड 10 ओएस के साथ मार्केट में एंट्री ली है जो 1.8गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ क्वॉलकॉम के स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट पर रन करता है। इसी तरह ग्राफिक्स के लिए यह फोन एड्रेनो 610 सपोर्ट करता है। ब्राजील में इस फोन को 4 जीबी रैम मैमोरी के साथ लॉन्च किया गया है जो 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। फोन मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

motorola-moto-e7-plus-coming-soon-in-india-specs-price-sale

फोटोग्राफी सेग्मेंट की बात करें तो Moto E7 Plus डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जो बैक पैनल के बीच में बनी चौकोर शेप में स्थित है। इस सेटअप में फ्लैश लाईट के साथ एफ/1.7 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर दिया गया है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है। यह भी पढ़ें : 64MP क्वाड कैमरा के साथ आ रहा Samsung Galaxy A52, जानें कब करेगा मार्केट में एंट्री

Motorola Moto E7 Plus एक डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक और अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां फोन के बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करता है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए मोटो ई7 प्लस में 10वॉट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है। मोटोरोला ने ब्राजील में Moto E7 Plus को BRL 1,349 में लॉन्च किया है जो भारतीय करंसी अनुसार 18,500 रुपये के करीब है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here