
Motorola ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में अपनी ‘मोटो ई’ सीरीज़ के तहत Moto E7 Plus स्मार्टफोन लॉन्च किया था। वहीं, काफी दिनों से जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी इसी सीरीज़ में एक और नया स्मार्टफोन जोड़ने की तैयारी कर रही है जिसे Moto E7 नाम के साथ लाया जाएगा। हालांकि, अभी तक इस डिवाइस के लॉन्च की जानकारी नहीं दी है। लेकिन मोटो ई7 के ऑफिशियल होने से पहले इसकी कई जानकारी सामने आ चुकी है। वहीं, अब Moto E7 को मॉडल नंबर XT2095-3 के साथ FCC, NBTC और TUV सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है।
स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से अफवाह है। लेकिन, अभी तक डिवाइस के लॉन्च को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, इन लेटेस्ट सर्टिफिकेशन्स से लग रहा है कि डिवाइस जल्द ही लॉन्च हो सकता है। 91mobiles ने इस साल जुलाई में फोन की एक्सक्लूसिव इमेज शेयर की थीं। वहीं, हमने ही Moto E7 के यूरपोयिन प्राइस की जानकारी दी थी। अब, Moto E7 के FCC, NBTC और TUV पर डिवाइस को कुछ और जानकारी सामने आई है। इसे भी पढ़ें: Motorola का सस्ता स्मार्टफोन Moto E7 शॉपिंग साइट पर हुआ लिस्ट, कम कीमत में मिलेगी बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स
NBTC सर्टिफिकेशन में मोटो XT2095-3 मॉडल नंबर के फोन की ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन, XT2095-1 वेरिएंट को FCC पर एक्सेसरीज के साथ लिस्ट किया गया है, जिसमें एसी एडेप्टर, बैटरी, ईयरफोन, और यूएसबी कैबल है जो कि बॉक्स के साथ आएंगे।
इसके अलावा KG40 बैटरी मॉडल को TUV सर्टिफिकेशन पर स्पॉट किया गया है। इससे सामने आया है कि Moto E7 में 4,000mAh की बैटरी होगी। इसके अलावा फोन में 5W चार्जिंग सपोर्ट होगा। इसे भी पढ़ें: 1,24,999 रुपये वाला यह अनोखा Motorola फोन इंडिया में हुआ लॉन्च, जानें इतना महंगा होने की वजह
Moto E7 की कीमत यूरोपीयन मार्केट में €120 (लगभग 10,400 रुपए) होगी। स्मार्टफोन को पहले 6.2 इंच के एचडी + एलसीडी डिसप्ले, स्नैपड्रैगन 632 प्रोसेसर, 2 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आने की अफवाह थी। Moto E7 में पीछे की तरफ 12MP + 2MP का डुअल कैमरा सेटअप और 5MP का सेल्फी कैमरा भी दिया जा सकता है।
कुछ समय पहले आई जानकारी के अऩुसार Motorola Moto E7 में 2 जीबी रैम मैमोरी से लैस बताया गया है जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन की मैमोरी को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा। मोटो ई7 4जी एलटीई से लैस होगा जिसमें 3.5एमएम जैक भी दिया गया है। मोटोरोला का यह फोन रियर फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट करेगा तथा पावर बैकअप के लिए इस डिवाईस में 3,550एमएएच की बैटरी दिए जाने की बात कही गई है।


















