
चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी शाओमी को लेकर खबर सामने आ रही है कि रेडमी नोट 9 के नए वर्जन पर काम कर रही है। इस नए स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खासियत 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा। इस बात की जानकारी टेक वेबसाइट GSMArena द्वारा दी गई है। रिपोर्ट का कहना है कि इस महीने ही इस हैंडसेट को चीन में लॉन्च किया जा सकता है। नए रेडमी नोट 9 स्मार्टफोन में इसमें फ्रंट फेसिंग कैमरे के लिए डिस्प्ले में पंच-होल भी दिया जाएगा। इसके अलावा 6.67 इंच का IPS LCD डिसप्ले मिल सकता है, जो फुल एचडी+ रेजॉलूशन और 120Hz अडेप्टिव रिफ्रेश रेट वाला होगा।
108MP कैमरे वाला होगा नया रेडमी फोन
दूसरी ओर चाइनीज टिप्स्टर डिजिटल चैट स्टेशन के दावा किया था कि शाओमी जल्द ही रेडमी लाइनअप के तहत 108 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन लाने जा रही है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि फोन रेडमी नोट 9 सीरीज का ही होगा, ना कि रेडमी नोट 10 सीरीज का। फोन का प्राइमरी कैमरा 108 मेगापिक्सल का होगा जो सैमसंग का ISOCELL HM2 सेंसर होगा। सैमसंग का यह सेंसर 0.7-माइक्रोन पिक्सल और 1/1.52 इंच सेंसर साइज वाला है। इसे भी पढ़ें: Xiaomi लेकर आई पावरफुल फोन Redmi K30s, स्पेसिफिकेशन्स पर डालें एक नजर

Redmi Note 9 Pro Max
बता दें कि रेडमी नोट 9 प्रो मैक्स इस सीरीज का टॉप-मॉडल स्मार्टफोन है जो कि इंडिया में 15,999 रुपए का है। Redmi Note 9 Pro Max में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाता है, जिसमें 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर मिलता है। इसमें रियर पर 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। वहीं, सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए फोन में 5020एमएएच की बैटरी दी है जो कि 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट के साथ आती है। हालांकि सेल्स पैक के साथ सिर्फ 18 वॉट का ही चार्जर है। इसे भी पढ़ें: iPhone 12 Mini की तरह Xiaomi ला सकती है Redmi Mini, जानें क्या होगा खास
इस फोन में कंपनी ने नाविक सपोर्ट दिया है। नाविक भारत का अपना सैटेलाइट नेविगेशन सिस्टम है। उदाहरण के तौर पर समझें तो जिस तरह अमेरिका के पास जीपीएस है, रूस के पास ग्लोनॉस है, यूरोप के पास गैलीलियो है, चीन के पास बायडू (BeiDou) नेविगेशन सिस्टम है, उसी तरह अब भारत पास नाविक (NavIC) है। नाविक नेविगेशन के जरिए पांच मीटर की दूरी से सटीक जानकारी हासिल की जा सकेगी।

















