5,000एमएएच बैटरी के साथ लिस्ट हुआ रियलमी का नया स्मार्टफोन, डिजाईन है Realme C15 जैसा

Join Us icon

Realme का एक फोन कुछ समय पहले यूरेशियन इकोनोमिक कमिशन (ECC) पर स्पॉट हुआ था, जिसके बाद चर्चा ने तूल पकड़ा था कि रियलमी एक नए मोबाइल फोन पर काम कर रही है जो शायद अगले साल की शुरूआत में बाजार में उतारा जाएगा। इस फोन का मॉडल नंबर Realme RMX3063 था। कुछ दिनों बाद फिर से यह मॉडल दो अन्य सर्टिफिकेशन्स साइट्स पर भी लिस्ट हुआ था वहीं अब Realme RMX3063 स्मार्टफोन अमेरिकी वेबसाइट एफसीसी पर भी सर्टिफाइड हो गया है जहां फोन की अहम स्पेसिफिकेशन्स सामने आई है।

Realme RMX3063 मॉडल नंबर वाले स्मार्टफोन को एफसीसी पर रियर डिजाईन के साथ लिस्ट किया गया है जिसमें फोन के बैक पैनल की लुक को समझा जा सकता है। फोन का रियर पैनल काफी हद तक Realme C15 स्मार्टफोन जैसा है जिसमें उपरी बाईं ओर स्क्वायर शेप में कैमरा सेटअप दिया गया है। वहीं एफसीसी पर फोन की बैटरी का मॉडल नंबर BLP729 बताया गया है। बैटरी मॉडल के बिनाह पर कहा जा रहा है कि रियलमी का यह आगामी स्मार्टफोन 5,000एमएएच बैटरी के साथ लॉन्च होगा। बहरहाल इस फोन के नाम पर अभी भी संशय कायम है।

Realme C15

यहां रियलमी सी15 की बात करें तो इसके 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 9,999 रुपये तथा 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट को 10,999 रुपये की कीमत पर खरीदा जा सकता है। इस फोन को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया गया है जो 6.5 इंच की एचडी+ एलसीडी डिसप्ले सपोर्ट करता है। यह फोन एंडरॉयड 10 पर पेश हुआ है जो रियलमी वन यूआई पर काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। 6,000mAh बैटरी और गेमिंग प्रोसेसर के साथ ये कंपनी दिसंबर में लॉन्च करेगी नया फोन, Xiaomi-Realme से होगा अलग

फोटोग्राफी के लिए Realme C15 क्वॉड रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मेक्रो सेंसर और एक ब्लैक एंड वाइट सेंसर मौजूद है। इसके साथ ही सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह फोन 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

Realme RMX3063 fcc listing with 5000 mah battery

Realme C15 डुअल सिम फोन है जो 4जी वोएलटीई सपोर्ट करता है।। 3.5एमएम जैक व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही सिक्योरिटी के लिए जहां दोनों फोन के बैक पैनल पर रियर फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं ये डिवाईस फेस अनलॉक फीचर भी सपोर्ट करते हैं। पावर बैकअप के लिए फोन में 6,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक सपोर्ट करती है। यह फोन रिवर्स चार्जिंग फीचर से लैस हैं।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here