
Realme ने पिछले सप्ताह ही भारतीय बाजार में दो नए 5G सपोर्टेड स्मार्टफोन Realme X7 और Realme X7 Pro लॉन्च किए हैं। ‘एक्स सीरीज़’ का विस्तार करने के बाद अब कंपनी ‘नारज़ो सीरीज़’ को इंडिया में बढ़ाने की योजना बना रही है। खबर सामने आई है कि रियलमी इंडिया की आधिकारिक कम्यूनिटी वेबसाइट पर Realme Narzo 30 के रिटेल बॉक्स को टीज़ किया है जिसमें बॉक्स की फोटोज़ को शेयर किया गया है। इस पोस्ट के बाद अब रियलमी नारजो 30 सीरीज़ को जल्द ही भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
Realme Narzo 30 का एक नहीं बल्कि कुल 6 रिटेल बॉक्स की फोटोज़ को रियलमी कम्यूनिटी वेबसाइट पर शेयर किया गया है। इस पोस्ट को शेयर करने के साथ ही फैन्स से सुझाव मांगा गया है कि इनमें से कौन-सा बाॅक्स उन्हें सबसे अच्छा लगा है। यानि इनमें से ही कोई बॉक्स फाइनल होगा और बाजार में आएगा। यादि दिला दें कि रियलमी एक्स7 सीरीज़ के लॉन्च से पहले भी कंपनी ने इसी तरह रिटेल बॉक्सेज़ की फोटो को शेयर करके फैन्स से सुझाव मांगा था।

रियलमी नारज़ो 30 सीरीज़ को लेकर पहले कहा गया था कि कंपनी जनवरी में अपनी नारज़ो सीरीज़ की नेक्स्ट जेनरेशन को पेश करेगी, जोकि अब लेट हो चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि इस महीने यानि फरवरी में इस सीरीज़ को पेश कर दिया जाए। लीक में कहा गया था कि सीरीज़ में दो स्मार्टफोन लॉन्च होंगे जिनमें Realme Narzo 30 और Realme Narzo 30 Pro शामिल होंगे। बहरहाल नारज़ो 30 सीरीज़ के लॉन्च को लेकर अभी कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है। यह भी पढ़ें : कुछ ऐसा होगा रियलमी के आने वाले ताकतवर फ्लैगशिप फोन Realme Race का डिजाइन
Realme Narzo 20 सीरीज़
बाजार में मौजूद Realme Narzo 20 का 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है और इसकी कीमत 10,499 रुपये है। इसी तरह बड़े वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है जो 11,499 रुपये की कीमत पर लॉन्च हुआ है। Realme Narzo 20A का बेस वेरिएंट 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा बड़े वेरिंएट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 8,499 रुपये और 9,499 रुपये है। ये दोनों ही फोन Glory Silver और Victory Blue कलर में लॉन्च हुए हैं।

अगर बात करें Realme Narzo 20 की तो इस फोन को भी दो रैम व स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया है। डिवाइस के 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपए है और 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 16,999 रुपए है। इस फोन को White Knight और Black Ninja कलर में खरीदा जा सकता है।
Realme Narzo 20 की डिटेल जानने के लिए (यहां क्लिक करें)
Realme Narzo 20 Pro की पूरी जानकारी के लिए (यहां क्लिक करें)
Realme Narzo 20A के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के लिए (यहां क्लिक करें)


















