12-एमपी डुअल फोकस कैमरे के साथ लॉन्च हुआ मोटो जी5 प्लस, दाम भी होगा कम

Join Us icon

जैसा कि पहले से ही जानकारी दी जा चुकी थी कि लेनोवो ब्रांड मोटोरोला द्वारा मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस में मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस को पेश किया जा सकता है और कंपनी ने इसका प्रदर्शन कर दिया है। मोटो जी सीरीज के ये दोनों फोन पुराने मॉडल की अपेक्षा बिल्कुल अलग हैं। जैसा कि मालूम है मोटो जी5 प्लस जी5 की अपेक्षा थोड़ा अडवांस और ज्यादा पावरफुल है।

मोटो जी5 प्लस के लुक की बात करें तो इस फोन को मैटल डिजाइन में पेश किया गया है और स्क्रीन पहले की अपेक्षा छोटी कर दी गई है। जहां मोटो जी4 प्लस में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। वहीं मोटो जी5 प्लस में आपको 5.2-इंच की स्क्रीन फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) स्क्रीन देखने को मिलेगी। फोन की स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। इस बार कंपनी ने होम बटन भी दिया है और फ्रंट में होम बटन पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर होगा।

नोकिया का सस्ता एंडरॉयड फोन नोकिया 3 हुआ लॉन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

मोटो जी5 प्लस में आपको क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.0 गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही एड्रीनो 506जीपीयू है। इस फोन को 2जीबी रैम, 3जीबी रैम और 4जीबी रैम आॅप्शन में पेश किया गया है। 2 और 3जीबी रैम के साथ 32जीबी मैमोरी और 4जीबी रैम साथ आपको 64जीबी की मैमोरी मिलेगी। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है।
नए अवतार में लॉन्च हुआ नोकिया 3310 देखें फोन की एक झलक

फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल का डुअल आॅटोफोकस पिक्सल वाला रियर कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही कैमरा पीडीएएफ तकनीक से लैस है। इसका सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है और इसके साथ स्क्रीन फ्लैश मिलेगा जो कम रोशनी में सेल्फी के दौरान मददगार होगा।

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 7.0 नुगट आधारित मोटो जी5 प्लस में आपको दोहरा सिम सपोर्ट मिलेगा। आप दोनों सिम में 4जी वोएलटीई का उपयोग कर सकते हैं। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि मोटो के अन्य फोन की तरह इसमें भी नैनो कोटिंग मिलेगा जो फोन को कुछ हद तक वाटरप्रूफ बनाता है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएमएच की बैटरी मिलेगी। मार्च में इस फोन को भारत में लॉन्च होने की उम्मीद है।

No posts to display