
स्मार्टफोन में आग लगने वाली खबरें अब आम हो चुकी हैं। वहीं, सैमसंग से लेकर शाओमी और एप्पल जैसे ब्रांड के फोन्स में भी अग लगने की घटना सामने आ चुकी है। इतना ही नहीं यह घटनाएं भारत व दूसरे देशों से जब भी सामने आती हैं, तब-तब स्मार्टफोन यूजर में मन में इस बात का डर पैदा हो जाता है कि कहीं यह उनके साथ न हो। एक ऐसी ही घटना साल 2019 में हुई थी। उस समय एक युवक के Apple iPhone X में विस्फोट हुआ था और उसे काफी गंभीर चोट भी आई थी। इस मामले को लेकर ग्राहक अब एप्पल को मुकदमा कर रहा है।
कोर्ट में होगी सुनवाई
इसके अलावा मेलबर्न में व्यक्ति की एप्पल वॉच कथित तौर पर गर्म होने के बाद उसकी कलाई जल गई थी और वह भी एप्पल पर मुकदमा कर रहा है। इन दोनों दलों का ऑस्ट्रेलिया में कार्बन वकीलों द्वारा प्रतिनिधित्व किया जा रहा है और काउंटी कोर्ट में मामला दायर किया गया है। 7NEWS ऑस्ट्रेलिया की एक रिपोर्ट में यह जानकारी सामने आई है।
एप्पल का जवाब
जब 7NEWS ने मुकदमे के संबंध में Apple से संपर्क किया, तो कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि यह रिपोर्टों की जांच कर रहा है और वे ग्राहक सुरक्षा को बहुत गंभीरता से लेते हैं। दोनों मुकदमे ऑस्ट्रेलिया के काउंटी कोर्ट में दायर किए गए हैं।

iPhone X में पहले भी लगी है आग
किसी स्मार्टफोन में आग लगना या पकड़ना असामान्य नहीं है। हालांकि यह बहुत दुर्लभ है और iPhone X में आग लगने की यह दूसरी घटना थी। इससे पहले साल 2018 में ऐसा मामला सामने आया था जब iPhone X में आग लगी थी। उस समय एक युवक में रियर पॉकेट में आईफोन को रखा था और अचानक फोन ने आग पकड़ ली। घटना के बाद इस संबंध में युवक ने कंपनी से संपर्क किया था।
फोन्स में क्यूं लगती है आग?
सामान्य तौर पर स्मार्टफोन और अन्य स्मार्ट डिवाइस में बैटरी के कारण आग लगती हैं। उपयोगकर्ताओं को ओवरचार्जिंग से बचने और अपने फोन को पीछे की जेब में रखने की सलाह दी जाती है। ज्यादातर देखा गया है कि फोन ओवरहीट होने पर ही विस्फोट होता है।


















