Realme C21 के बाद अब नया मोबाइल Realme C25 आया सामने, यह फोन भी होगा लो बजट में लॉन्च

Join Us icon

Realme ने पिछले हफ्ते ही टेक जगत में अपना लो बजट स्मार्टफोन Realme C21 पेश किया था। 5,000एमएएच बैटरी और ट्रिपल कैमरे से लैस यह स्मार्टफोन मलेशिया में लॉन्च हुआ था जिसकी कीमत 8,000 रुपये के करीब है। रियलमी सी21 इंडियन मार्केट में कदम कब तक रखेगा यह जानकारी तो अभी साफ नहीं हो पाई है लेकिन इस फोन के इंडिया लॉन्च से पहले एक और नया रियलमी डिवाईस Realme C25 भी सामने आ गया है। यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट पर सर्टिफाइड हुआ है जहां फोन की कई अहम स्पेसिफिकेशन्स का खुलासा हुआ है।

Realme C25 को बेंचमार्किंग साइट गीकबेंच पर लिस्ट किया गया है। यह लिस्टिंग 2 मार्च की है जहां फोन को RMX3191 मॉडल नंबर के साथ सर्टिफाइड किया गया है। गीकबेंच लिस्टिंग से पता चला है कि रियलमी सी25 एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च होगा जिसमें 1.70गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक का हीलियो पी65 चिपसेट दिया जाएगा।

Realme C25 listed on geekbench with helio p65 soc 4gb ram might launch soon

गीकबेंच पर रियलमी सी25 को एक ही वेरिएंट में दिखाया गया है जो 4 जीबी की रैम मैमोरी सपोर्ट करता है। हालांकि इस बात को भी नकारा नहीं जा सकता है कि यह मोबाइल एक से अधिक वेरिएंट्स में मार्केट में एंट्री लेगा। बेंचमार्क स्कोर की बात करें तो Realme C25 को गीकबेंच पर सिंगल-कोर में जहां 383 प्वाइंट्स मिले हैं वहीं मल्टी-कोर में 1308 स्कोर प्राप्त हुआ है। बहरहाल रियलमी सी25 के लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार किया जा रहा है।

Realme C21

रियलमी सी21 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की तो इस फोन में 6.5 इंच एचडी+ (720×1,600 पिक्सल) एलसीडी डिसप्ले दिया गया है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। वहीं, फोन में कंपनी ने मीडियाटेक हीलियो जी35 प्रोसेसर दिया है। इस प्रोसेसर के साथ फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दिया है। फोन की स्टोरेज को यूजर्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से बढ़ा सकते हैं। कंपनी ने Black और Blue कलर में लॉन्च किया है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy A52 और Galaxy A72 की लॉन्च डेट आई सामने, इस दिन होंगे लॉन्च

फोटोग्राफी की बात करें तो रियलमी सी21 मे कुल चार कैमरा मिलेंगे, जिसमें से रियर पर ट्रिपल और फ्रंट पर सिंगल सेंसर होगा। रियर पर मौजूग ट्रिपल कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, जिसके साथ दो 2 मेगापिक्सल के सेंसर्स दिए गए हैं। वहीं, सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है।

Realme C25 listed on geekbench with helio p65 soc 4gb ram might launch soon

रियलमी सी21 फोन एंडरॉयड 10 आधारित Realme UI पर कार्य करता है। साथ ही फोन में पावर बैकअप के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि 10 वॉट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस, माइक्रो यूएसबी और 3.5mm ऑडियो जैक शामिल है। Realme C21 इंडियन मार्केट में कब तक एंट्री लेगा इसके लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here