
OPPO जल्द ही अपनी K-सीरीज का नया स्मार्टफोन Oppo K9 को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। ओप्पो का यह 5G स्मार्टफोन सबसे पहले चीन में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो ने सोशल मीडिया साइट वीबो पर एक पोस्ट शेयर कर Oppo K9 5G स्मार्टफोन के लॉन्च को टीज किया है। Oppo K9 स्मार्टफोन कंपनी अगले महीने 6 मई को लॉन्च करेगी। इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ईयरबड्स OPPO Enco Air और फिटनेस ट्रेकर OPPO Band को भी लॉन्च करेगी। Oppo K9 स्मार्टफोन को टीज करते हुए कंपनी ने बताया कि यह स्मार्टफोन 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 65W फ्लैश चार्ज के साथ पेश किया जाएगा।
स्मार्टफोन में मिलेगी सुपर परफॉर्मेंस
अपकमिंग Oppo K9 स्मार्टफोन के बैक पैनल में “09-K Super Performance” लिखा है। फिलहाल यह जानकारी सामने नहीं आई है कि ओप्पो के इस स्मार्टफोन में कौन-सा चिपसेट दिया जाएगा। MyFixGuide ने अनुमान लगाते हुए बताया है कि ओप्पो का अपकमिंग Oppo K9 स्मार्टफोन ‘सब-फ्लैगशिप’ लेवल चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। अटकलें लगाई जा रही हैं कि ओप्पो का यह स्मार्टफोन क्वालकॉम Snapdragon 870 चिपसेट या फिर Dimensity 1100 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy Z Flip3 के कॉन्सेप्ट रेंडर में दिखा Galaxy S21 की तरह कैमरा और बड़ा कवर डिस्प्ले

मिलेगा 64MP ट्रिपल रियर कैमरा
इस स्मार्टफोन को टीज करते हुए ओप्पो ने Weibo पोस्ट में लिखा है अपकमिंग स्मार्टफोन सिर्फ पांच मिनट चार्ज करने पर दो घंटे का बैकअप ऑफर करता है। इस स्मार्टफोन को 64 मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ पेश किया जाएगा। यह पोस्ट चाइनीज में शेयर किया गया है। इससे पहले ओप्पो ने एक प्रेस रिलीज़ शेयर कर अपकमिंग प्रोडक्ट लॉन्च की जानकारी शेयर की थी। ओप्पो ने बतााया था कि वह Oppo K9 स्मार्टफ़ोन के साथ साथ ईयरबड्स Oppo Enco Buds और नया फिटनेस ट्रेकर OPPO Band को भी लॉन्च करेगा। यह भी पढ़ें : Realme X7 Max आ रहा है भारत, लॉन्चिंग से पहले सामने आए रैम, स्टोरेज और दूसरी डिटेल्स
OPPO Enco Air और OPPO Band
अपकमिंग OPPO Enco Air के बारे में कहा जा रहा है कि ये ईयरबड्स Bluetooth 5.2 कनेक्टिविटी के साथ पेश किए जा सकते हैं। ये लेटेस्ट ईयरबड्स दो कलर ऑप्शन – ब्लैक और व्हाइट में पेश किए जाएंगे। हालांकि इसे लेकर कंपनी ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी फिलहाल शेयर नहीं की है। इसके साथ ही कंपनी के अकमिंग फिटनेस ट्रैकर OPPO Band को लेकर भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।


















