डेली 1.5GB डाटा वाला ये है BSNL का सस्ता प्लान, Jio-Airtel भी नहीं टिकते इसके सामने

Join Us icon

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के पास अपने यूज़र्स को लुभाने के लिए कई शानदार प्लान मौजूद हैं। इन्हींं प्लान के दम पर कंपनी प्राइवेट कंपनियां एयरटेल और जियो को तगड़ी चुनौती पेश करती हैं। बीएसएनएल के प्रति यूजर्स के झुकाव को देखते हुए आज हम BSNL के 100 रुपए से कम कीमत वाले एक खास प्लान की जानकारी आपको देने वाले हैं जिसमें डेली डाटा के साथ ही ढेर सारे और भी कई बेनिफिट्स मिलेंगे। यदि आप भी बीएसएनएल यूज़र हैं और 100 रुपये से कम की कीमत के रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं, तो यहां आपकी तलाश खत्म होने वाली है। दरअसल, आज हम बीएसएनएल के जिस प्लान की बात कर रहें हैं उसकी कीमत 100 रुपए से ही नहीं बल्कि 70 रुपए से भी कम है। आइए आगे जानते हैं इस रिचार्ज के बारे में सबकुछ।

68 रुपए वाला BSNL का प्लान

BSNL के इस रीचार्ज प्लान की कीमत महज 68 रुपए है। इस प्लान में आपको डेली 1.5GB डाटा इस्तेमाल के लिए कंपनी द्वारा मिलता है। हालांकि, अगर बात की जाए इस प्लान की वैधता की तो वह आपको 14 दिन की मिलेगी। इस हिसाब से इस प्लान में आपको कुल 14 दिन के लिए 21GB डाटा इस्तेमाल के लिए प्राप्त होगा। डाटा के अलावा, बीएसएनएल के इस पैक में और किसी प्रकार का बेनेफिट्स आपको नहीं मिलेगें। इसे भी पढ़ें: BSNL यूजर्स ऐसे चेक करें अपना बचा हुआ बैलेंस और डाटा, आसान है तरीका

bsnl

दूसरी ओर अगर बात करें BSNL के कॉम्पिटिटर कंपनी की तो जियो, एयरटेल व वोडाफोन आइडिया इस प्रकार का रीचार्ज पैक ऑफर नहीं करती हैं। इसलिए यह प्लान और भी खास हो जाता है। अगर आप एक शानदार बीसएनएल प्लान की तलाश कर रहे हैं तो इस प्लान को रिचार्ज किया जा सकता है। इसे भी पढ़ें: ये रहा BSNL का सबसे सस्ता प्रीपेड Mobile Plan, 14GB डाटा, फ्री कॉलिंग और बहुत कुछ

BSNL का सबसे सस्ता मंथली रिचार्ज

BSNL के रिचार्ज देश में अलग-अलग शहरों में अलग-अलग है। हालांकि, अगर बात की जाए कंपनी के सबसे सस्ते मंथली रिचार्ज की तो यह 187 रुपए का है। इस प्रीपेड रिचार्ज में यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही डेली 2जीबी डाटा दिया जाता है। वहीं, किसी भी नंबर अनलिमिडेट कॉलिंग की सुविधा भी इस रिचार्ज पर मिलती है। आपको बता दें कि प्लान एमटीएनएल इलाकों जैसे दिल्ली और मुंबई में भी पूरी तरह से काम करेग।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here