
Samsung हो, Realme हो, Xiaomi हो या फिर अब Oppo, पिछले कुछ महीनों से सभी स्मार्टफोन कंपनियों में सस्ते 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने की एक होड़ से लग गयी है, और इसी को जारी रखते हुए हाल ही में Oppo और Realme ने अपने-अपने बजट फ्रेंडली 5G स्मार्टफोन भारतीय बाज़ार में उतार दिए हैं। ओपो ने लांच किया है Oppo A53S 5G जिसकी शुरूआती कीमत है 14,990 रुपए, तो वहीं रियलमी की तरफ से मैदान में उतारा गया है Realme 8 5G, जिसकी शुरूआती कीमत 13,999 रुपए है और यह फिलहाल भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन है। Realme 8 5G और Oppo A53S 5G, दोनों स्मार्टफोन Mediatek Dimensity 700 प्रोसेसर पर चलते हैं, इसके अलावा और भी काफी स्पेसिफिकेशन्स एक जैसी हैं, तो आइये जानते हैं कि कौन-सा स्मार्टफोन किस मामले में दूसरे पर है भारी।
Oppo A53s 5G vs Realme 8 5G: डिज़ाइन
Oppo A53s 5G और Realme 8 5G दोनों स्मार्टफोन्स की बैक पॉलिकॉर्बोनेट की बनी है, दोनों स्मार्टफोन्स के बैक पैनल पर ग्लॉसी फिनिश दी गयी है। साइड पैनल की बात करें तो यहाँ भी दोनों स्मार्टफोन में प्लास्टिक साइड मिलता है, लेकिन अगर डिस्प्ले डिज़ाइन की बात करें तो यहाँ पर Realme 8 5G बाज़ी मारता दिखाई पड़ता है, क्योंकि यहाँ Oppo A53s 5G में वॉटरड्राप नॉच डिस्प्ले डिज़ाइन दिया गया है जोकि थोड़ा पुराना हो चला है, वहीँ Realme 8 5G में पंच-होल डिस्प्ले मिलती है, जो देखने में थोड़ी ज़्यादा स्टाइलिश लगती है।
OPPO A53s 5G Vs Realme 8 5G: डिस्प्ले
Oppo A53s 5G में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजलूशन 720 x 1600 है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही इस डिस्प्ले में 480 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। वही Realme 8 5G में भी 6.5 इंच की डिस्प्ले दी गयी है जिसका रेजलूशन 1080 x 2400 है, लेकिन ये डिस्प्ले FHD+ है और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यही नहीं इसकी पीक ब्राइटनेस 600 निट्स तक की है।
OPPO A53s 5G Vs Realme 8 5G: परफॉर्मेंस
परफॉर्मेंस के मामले में कहा जा सकता है की दोनों स्मार्टफोन एक जैसे हैं क्योकि OPPO A53S 5G और Realme 8 5G, दोनों ही फोन में MediaTek Dimensity 700 का प्रोसेसर लगा हुआ है। साथ ही बैटरी क्षमता भी एक जैसी 5,000mAh की मिलती है। चार्जिंग के लिए USB TYPE C पोर्ट मौजूद है, लेकिन फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के मामले में Realme 8 5G आगे है क्योंकि इसमें 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं, OPPO A53s 5G में 10W का नार्मल चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में Wi-Fi 6 और 5G सपोर्ट मिलता है, साथ ही दोनों ही फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
OPPO A53s 5G Vs Realme 8 5G : कैमरा
OPPO A53s 5G और Realme 8 5G की रियर साइड पर ट्रिपल कैमरा दिया गया है। OPPO A53s 5G में 13MP का प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2MP का डेप्थ और एक 2MP का मैक्रो कैमरा दिया गया है। वहीं, Realme 8 5G के बैक में 48MP का प्राइमरी कैमरा मिलता है, साथ ही Oppo A53s 5G की तरह ही दो अन्य कैमरा सेंसर 2MP के दिए गए हैं सेल्फी के लिए OPPO A53s 5G में 8MP का कैमरा लगा है, वहीं, Realme 8 5G में 16MP का कैमरा मिलता है।
OPPO A53s 5G Vs Realme 8 5G: वेरिएंट्स और कीमत
OPPO A53s 5G दो स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है – 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB और इसकी शुरूआती कीमत है 14,990 रूपए। वहीं, Realme 8 5G तीन स्टोरेज ऑप्शन- 4GB RAM + 64GB, 4GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में आता है और इसके बेस वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है।
कौन है बेहतर?
स्पेसिफिकेशन्स के अंतर के तौर पर देखा जाए तो Realme 8 5G डिस्प्ले, कैमरा, फ़ास्ट चार्जिंग और ज़्यादा मेमोरी वैरिएंट्स के साथ Oppo A53s 5G से आगे साबित होता है। वहीं Realme 8 5G की शुरूआती कीमत भी लगभग 1000 रूपए कम है।


















