
Xiaomi ने आज भारत में अपनी रेडमी नोट 10 सीरीज़ का विस्तार करते हुए नया मोबाइल फोन Redmi Note 10S लॉन्च किया गया है। इस मोबाइल फोन ने 14,999 रुपये की शुरूआती कीमत पर बाजार में एंट्री ली है जो शानदार स्पेसिफिकेशन्स से लैस है। बेहतरीन फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स वाले इस फोन को कंपनी द्वारा 4G कनेक्टिविटी के साथ बाजार में उतारा गया है। इस फोन का प्राइस सेग्मेंट देखते हुए रेडमी नोट 10एस की तुलना कुछ समय पहले ही इंडिया में लॉन्च हुए Realme 8 5G फोन के साथ की जा रही है। यह फोन 5जी सपोर्ट के साथ लॉन्च हुआ था और इसकी कीमत भी 14,999 रुपये ही है। कड़े प्रतिद्वंदी के रूप में सामने आ रहे Redmi Note 10S 4G और Realme 8 5G फोन का कंपेरिज़न करते हुए हमनें जानने की कोशिश की है कि 4जी की ताकत ज्यादा है या फिर 5जी की स्पीड।
डिजाईन
Xiaomi का यह नया फोन पंच-होल डिसप्ले पर लॉन्च हुआ है जिसे कंपनी ने डॉटडिसप्ले पर नाम दिया है। स्क्रीन के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा हल्का चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। पंच-होल स्क्रीन के उपरी ओर ठीक बीच में दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर क्वॉड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जो उपरी दाईं ओर स्थित है। फिंगरप्रिंट सेंसर राईट साईड पर लगे पावर बटन में इम्बेड किया गया है। इस फोन का डायमेंशन 160.46 × 74.5 × 8.29एमएम और वज़न 178.8ग्राम है। रेडमी नोट 10एस IP53 सर्टिफाइड है तथा इसे Ocean Blue, Onyx Gray और Pebble White कलर में लॉन्च किया गया है।
Realme 8 5G फोन की बात करें तो यह डिवाईस भी पंच-होल डिसप्ले डिजाईन पर लॉन्च किया गया था। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस दिए गए हैं वहीं स्क्रीन के नीचे चिन पार्ट भी मौजूद है। इस फोन में सेल्फी कैमरे से लैस होल डिसप्ले के उपरी बाएं कोने पर दी गई है। फोन के बैक पैनल पर ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप उपरी दाईं और आयाताकार शेप में दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर राईट पैनल पर बने पावर बटन में ही शामिल है। इस फोन का डायमेंशन 162.5×74.8×8.5एमएम और वजन 185 ग्राम है। वहीं रियलमी 8 5जी को Supersonic Black और Supersonic Blue कलर में खरीदा जा सकता है।
डिसप्ले
Redmi Note 10S को 20:9 आस्पेक्ट रेशियो पर पेश किया है जो 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.43 इंच की फुलएचडी+ एमोलेड डिसप्ले सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्टेड है तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करती है। इसके साथ ही डीसीआई-पी3 कलर, 1100निट्स ब्राइटनेस और 4,500,000:1 कॉन्ट्रास्ट रेशियो सपोर्ट करती है। कंपनी ने डिसप्ले को रिडिंग मोड 3.0 और सनलाईट डिसप्ले 2.0 से लैस किया है।
Realme 8 5G को कंपनी की ओर से 2400 x 1080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट तथा 180हर्ट्ज़ टच सेंपलिंग रेट सपोर्ट करता है। फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है तथा इसका स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 90.5 प्रतिशत है। इसके साथ ही यह फोन 405पीपीआई और 600निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है।
प्रोसेसिंग
Xiaomi Redmi Note 10S को कंपनी की ओर से एंडरॉयड 11 ओएस पर लॉन्च किया गया है जो मीयूआई 12.5 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.05गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ MediaTek Helio G95 चिपसेट दिया गया है। इस फोन को अल्टीमेट गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए बनाया गया है जो जीपीयू परफॉर्मेंस को 31 प्रतिशत का बढ़ाता है। फोन में Arm Mail-G76 MC4 जीपीयू दिया गया है। यह फोन LPDDR4X RAM और UFS 2.2 storage तकनीक से लैस होकर बाजार में आया है।
Realme 8 5G फोन को भी लेटेस्ट एंडरॉयड ओएस एंडरॉयड 11 पर लॉन्च किया गया है जो रियलमी यूआई 2.0 के साथ काम करता है। इसी तरह प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.2गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ MediaTek Dimensity 700 5G चिपसेट दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए यह फोन ARM Mali-G57 सपोर्ट करता है। वहीं रियलमी ने अपने इस फोन को LPDDR4X RAM और UFS 2.1 storage तकनीक से लैस किया है।
कैमरा
फोटोग्राफी के लिए Xiaomi Redmi Note 10S में क्वॉड रियर कैमरा दिया गया है। फोन के बैक पैनल पर एफ/1.79 अपर्चर वाला 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जो अल्ट्रा एंगल लेंस है। इसके साथ ही यह फोन एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर सपोर्ट करता है। फोन के फ्रंट पैनल पर एफ/2.45 अपर्चर वाला 13 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
वहीं दूसरी ओर Realme 8 5G इंडिया में ट्रिपल रियर कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी लेंस दिया गया है जा पीडीएएफ जैसे फीचर्स से लैस है। इसे साथ ही यह फोन एफ/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस और इतने ही अपर्चर वाला ब्लैक एंड व्हाईट पोर्टरेट लेंस सपोर्ट करता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में एफ/2.1 अपर्चर वाला 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
बैटरी
पावरफुल स्पेसिफिकेशन्स का फायदा तभी है जब कोई स्मार्टफोन ताकतवर और लंबे समय तक चलने वाली बैटरी से लैस है। Redmi Note 10S को कंपनी की ओर से ऐसी ही पावरफुल 5,000एमएएच बैटरी से लैस कर मार्केट में लॉन्च किया गया है। बड़ी बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने इस फोन को 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया गया है। अच्छी बात यह भी है कि 33वॉट फास्ट चार्जर फोन बॉक्स के साथ ही दिया जा रहा है।
पावर बैकअप के मामले में Realme 8 5G फोन को भी कंपनी ने बड़ी ताकत से लैस कर बाजार में उतारा है। यह मोबाइल फोन भी रेडमी नोट 10एस की ही तरह 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। वहीं बैटरी को तेजी से चार्ज करने के लिए कंपनी ने इसे 18वॉट क्विक चार्ज तकनीक से लैस किया है। यह चार्जर भी फोन बॉक्स के साथ दिया जा रहा है।
वेरिएंट्स व प्राइस
इंडिया में Redmi Note 10S को दो वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट में 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है तथा बड़े वेरिएंट को 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज पर लॉन्च किया गया है। कीमत की बात करें तो फोन के 64 जीबी वेरिंएट को 14,999 रुपये तथा 128 जीबी वेरिएंट को 15,999 रुपये की कीमत पर इंडिया में लॉन्च किया गया है। Redmi Note 10S को आने वाली 18 मई से खरीदा जा सकेगा।
Realme 8 5G फोन भारत में तीन वेरिएंट्स में लॉन्च हुआ है। फोन के बेस वेरिएंट में 4 जीबी रैम के साथ 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 13,999 रुपये है। इसी तरह 14,999 रुपये में लॉन्च हुआ फोन का दूसरा वेरिएंट 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करता है। रियलमी 8 5जी के सबसे बड़े वेरिएंट में 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी की स्टोरेज दी गई है जिसकी कीमत 16,999 रुपये है।