लो बजट में 5G की ताकत के साथ 24 जून को लॉन्च होगा Realme Narzo 30, Poco-Xiaomi के लिए खड़ी करेगी परेशानी

Join Us icon

Realme भारत में अपनी नारजो सीरीज के नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है। हाल ही में कंपनी ने पुष्टि करते हुए ऐलान किया था कि इसी महीने Realme Narzo 30 और Narzo 30 5G स्मार्टफोन से पर्दा उठाया जाएगा। वहीं, अब रियलमी इंडिया के सीईओ माधव सेठ ने कन्फर्म कर दिया है कि Narzo 30 इस महीने 24 जून को इंडिया में लॉन्च किया जाएगा जो कि 4जी और 5जी कनेक्टिविटी के साथ आएगा। उम्मीद की जा रही है कि रियलमी नारजो 30 4जी फोन मीडियाटेक हीलियो जी95 प्रोसेसर से लैस हो सकता है, जबकि 5जी वेरिएंट मीडियाटेक डायमेंसिटी 700 प्रोसेसर के साथ दस्तक दे सकता है। आपको याद दिला दें कि कंपनी फरवरी में इस सीरीज के दो फोन्स नारजो 30 प्रो और नारजो 30ए को इंडिया में लॉन्च कर चुकी है।

Realme Narzo 30 4G और Narzo 30 5G का इंडिया लॉन्च

माधव सेठ के अलावा कंपनी ने प्रेस रिलीज जारी कर इस बात का ऐलान किया है कि 24 जून को Realme Narzo 30 4G और Narzo 30 5G को एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया जाएगा। इस इवेंट को आप घर बैठे कंपनी के सोशल मीडिया चैनल जैसे यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर लाइव देख सकेंगे। इतना ही नहीं कंपनी इस इवेंट में Smart TV 32 को भी पेश करेगी। इसे भी पढ़ें: Realme X9 भारत में जल्द होगा लॉन्च, रियलमी इंडिया की वेबसाइट पर हुआ लिस्ट

Realme Narzo 30 4G और Narzo 30 5G

इसके अलावा नारजो 30 स्मार्टफोन को पिछले महीने मलेशिया में लॉन्च किया गया था। यह रियलमी 8 का लोअर वर्जन है और इसमें हीलियो जी95 प्रोसेसर व 5000mAh बैटरी जैसी खूबियां दी गई हैं। वहीं, नारजो 30 5जी को यूरोप में हाल ही में लॉन्च किया गया है लेकिन यह फोन नई डिजाइन के साथ रियलमी 8 5G का ही रीब्रांडेड वेरिएंट था। हालांकि, फिलहाल भारत में डिजाइन में बदलाव के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Realme Narzo 30

Realme Narzo 30 5G की स्पेसिफिकेशन्स

जैसा कि हमने आपको बताया कि इंटरनेशनल मार्केट में रियलमी नारजो 30 5जी पहले से मौजूद है इसलिए हमें इसके फीचर्स की जानकारी है। कंपनी ने इसे 6.5 इंच आईपीएस एलसीडी डिसप्ले और MediaTek Dimensity 700 चिपसेट के साथ किया था। इसके अलावा Narzo 30 5G स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी है, जिसके लेकर कंपनी का दावा है कि यह 114 घंटे म्यूजिक प्लेबैक और 16 घंटे वीडियो प्लेबैक सपोर्ट देता है। इसके साथ ही यह 18W फास्ट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। रियलमी का यह स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है।

realme-narzo-30-battery
Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन के फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। इसके साथ ही रियलमी स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ 2 मेगापिक्सल का मैक्रो और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें डुअल SIM 5G, Wi-Fi 802.11ac, Bluetooth 5.1, GPS, डेडिकेटेड माइक्रो एसडी कार्ड स्लॉट, साइड फेंसिंग फ़िंगरप्रिंट रियर और 3.5mm ऑडियो जैक दिया गया है। इसे भी पढ़ें: 12GB RAM और 65W तकनीक के साथ Realme GT 5G फोन हुआ लॉन्च, देखें इस ताकतवर फोन की Specs और Price

Realme Narzo 30 4G की स्पेसिफिकेशन्स

इसी तरह रियलमी नारज़ो 30 की बात करें तो इस फोन को 6.5-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर लॉन्च किया गया था जो 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। रियलमी नारजो 30 में मीडियाटेक हीलियो G95 गेमिंग प्रोसेसर दिया है तथा बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसमें 900MHz Mali-G76GPU मौजूद है। इसके अलावा फोन में 6GB LPPDDR4x रैम और 128GB (UFS 2.1) स्टोरेज दी गई है। यह फोन 30वॉट डार्ट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच की बैटरी सपोर्ट करता है।

फोटोग्राफी के लिए ट्रिपल रियर कैमरा मौजूद है जिसमें अपर्चर f/1.8 के साथ 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रा हाई-रेजोल्यूशन वाला वाइड एंगल प्राइमरी सेंसर + 2MP B&W पोर्टेट कैमरा और f/2.4 अपर्चर के साथ 2MP 4cm मैक्रो सेंसर है। वहीं, वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में f/2.1 अपर्चर के साथ 16MP का Sony IMX471 सेंसर दिया गया है।

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here