
भारत में टेलीकॉम कंपनी द्वारा 5G का ट्रायल शुरू करते के साथ ही बाजार में अब सस्ता 5G स्मार्टफोन का दायरा लगातार बढ़ रहा है। ऐसे में इस वक्त 5G स्मार्टफोन खरीदने का सबसे अच्छा मौका होगा, क्योंकि देश में 5G नेटवर्क रोलआउट होने के बाद 5G स्मार्टफोन की डिमांड बढ़ेगी, तो 5G स्मार्टफोन की कीमतों में इजाफा देखने को मिल सकता है। इसी को देखते हुए आज हम इंडियन मार्केट में मौजूद 5 सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन के बारे में जानेंगे, जो शानदार लुक के साथ साथ पावरफुल स्पेसिफिकेशन से भी लैस हैं। अगर आप भी अपना मन एक नया 5G फोन लेने का बना चुके हैं तो 15,000 रुपए से कम वाले इन फोन को खरीद सकते हैं।
5G के साथ ही इस लिस्ट में मौजूद सभी फोन न्यू जेनरेशन प्रोसेसर, अपडेटेड ग्राफिक्स और सॉफ्टवेयर से लैस हैं जो इन्हें दूसरे फोन्स से अलग भी बनाते हैं। यह फोन ना सिर्फ किफायती हैं, बल्कि स्पेसिफिकेशन्स के मामले में काफी शानदार हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में विस्तार से-

Realme Narzo 30 5G
Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने रुपए में लॉन्च किया है। यह फोन 15,000 रुपए से सिर्फ 999 रुपए ज्यादा है इसलिए इस हमने इस लिस्ट में शामिल कर लिया है। इस डिवाइस को कंपनी ने आज ही इंडियन मार्केट में एक वर्चुअल इवेंट के दौरान लॉन्च किया है। फोन की कीमत 15,999 रुपए है। अगर बात करें स्पेसिफिकेशन की तो इसमें 6.5 इंच की डिस्प्ले 2400×1080 पिक्सल FHD+ और रिफ्रेश रेट 90Hz के साथ दी गई है। इसके अलावा फोन मीडिया टेक के Dimensity 700 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी से लैस है। इसे भी पढ़ें: 6GB रैम वाले बेस्ट फोन की लिस्ट, शुरुआती कीमत: महज 9,999 रुपए

स्मार्टफोन Android 11 पर आधारित Realme UI 2.0 पर रन करता है। Realme Narzo 30 5G स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। इसके साथ ही रियलमी स्मार्टफोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया है। फोन का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है, जिसके साथ मैक्रो और ब्लैक एंड व्हाइट कैमरा सेंसर दिया है।
Poco M3 Pro 5G
POCO M3 Pro को इंडिया में 13,999 रुपए में कुछ समय पहले ही लॉन्च किया गया था। फोन में 2400 X 1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 6.5 इंच की फुलएचडी+ एलसीडी डिसप्ले है। इसके अलावा डिवाइस डिसप्ले 90हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। साथ ही फोन एंडरॉयड 11 ओएस पर कारता है जो मीयूआई 12 के साथ काम करता है। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस फोन में 2.77गीगाहर्ट्ज़ क्लॉक स्पीड वाले आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ 7नैनोमीटर फेब्रिकेशन पर बना MediaTek Dimensity 700 5G दिया गया है।

फोटोग्राफी के लिए POCO M3 Pro 5G फोन ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इस सेटअप में 0.8µm पिक्सल के साथ 1/2.0” सेंसर और एफ/1.8 अपर्चर वाला 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ ही फोन के बैक पैनल पर 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पोको एम3 प्रो स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए यह डिवाईस 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी सपोर्ट करता है। फोन को तेजी से चार्ज करने के लिए पोको ने एम3 प्रो 5जी फोन को 18वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से भी लैस किया है। इसे भी पढ़ें: 8GB रैम वाले दमदार स्मार्टफोन की फुल लिस्ट, कीमत: 20,000 रुपए से भी कम
OPPO A53s 5G
15 हजार रूपये से कम के बजट में ओपो के Oppo A53s को खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इस फोन को 14,990 रुपए में पेश किया था। इसके अलावा डिवाइस में 6.5 इंच की HD+ डिस्प्ले दी गई है जिसका रेजलूशन 720 x 1600 है और यह 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। साथ ही इस डिस्प्ले में 480 निट्स तक की ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन MediaTek Dimensity 700 SoC पर काम करता है जो Cortex-A76 CPU कोर के साथ आता है। OPPO A53s 5G को इंडिया में 6GB और 8GB RAM के साथ पेश किया गया है। दोनों रैम वेरियंट में 128GB की स्टोरेज है।

फोन में ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है मेन कैमरा 13 MP का है। इसके अलावा 2 MP का मैक्रो और 2 MP का डेप्थ सेंसर उपलब्ध है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 8 MP का कैमरा मौजूद है। ओपो A53s 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलाव OPPO A53s 5G में 10W का नार्मल चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए दोनों फोन में Wi-Fi 6 और 5G सपोर्ट मिलता है, साथ ही दोनों ही फोन Android 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं।
Realme 8 5G
5G फोन की बढ़ती मांग को देखते हुए एक बार फिर रियलमी ने अपने नए और कम कीमत वाले 5जी फोन को इंडियन मार्केट में उतारा है। यह फोन इंडिया का सबसे कम कीमत वाला 5G फोन है। कंपनी ने इसे 13,999 रुपए की कीमत में पेश किया था। Realme 8 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। इस डिस्प्ले का रेजलूशन 1080p+ और रिफ्रेश रेट 90Hz है। परफॉर्मेंस की बात करें तो रियलमी का यह 5G स्मार्टफोन Dimensity 700 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इस चिपसेट को लेकर सबसे अच्छी बात है कि यह 7nm चिपसेट है। Realme 8 5G स्मार्टफोन में कंपनी ने 6.5 इंच का LCD डिस्प्ले दिया है। इसे भी पढ़ें: 12GB रैम वाला स्मार्टफोन लेने का है प्लान, यहां देखें फुल लिस्ट अभी के अभी

इस फोन में दी गई डिस्प्ले का रेजलूशन 1080p+ और रिफ्रेश रेट 90Hz है कुल मिलाकर आपको कम कीमत में 5G फोन लेना है तो यह शानदार डील कही जा सकती है। इसके अलावा Realme 8 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है जिसका अपर्चर f/1.8 है। इसको सपोर्ट करता है 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर मोनोक्रोम लेंस और 2 मेगापिक्सल का ही मैक्रो लेंस। यह Super Nightscape मोड के साथ आता है जिससे बहुत कम रोशनी में भी फोटोग्राफी की जा सकती है। फोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है। यह भी Super Nightscape mode को सपोर्ट करता है। फ्रंट और रियर दोनों ही साइड के कैमरा में 30fps के रेट से 1080p वीडियो रिकॉर्डिंग की जा सकती है।
OPPO A74 5G
यह फोन 15,000 रुपए के आस-पास की कीमत में लॉन्च किया गया था इसलिए इसे इस लिस्ट में शामिल किया गया है। कंपनी ने कुछ समय पहले भारतीय मोबाइल फैन्स को तोहफा देते हुए OPPO A74 5G को पेश किया था। शानदार फीचर्स और आकर्षक लुक वाले इस 5जी फोन की कीमत 17,990 रुपए है। अगर बात करें स्पेसिफिकेशन्स की तो OPPO A74 5G में 6.5 इंच की फुल एचडी+ पंच-होल डिसप्ले के साथ ही फोन के बैक पैनल पर तीन रियर कैमरा सेंसर दिए गए हैं।

फोटोग्राफी के लिए फोन में मौजूद ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप में एफ/1.7 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसी तरह पावर बैकअप के लिए फोन में 5,000एमएएच की बैटरी दी गई है जो 18वाॅट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। फोन में कनेक्टिविटी के लिए 5G ड्यूल सिम डुअल स्टैंडबाय, ब्लूटूथ 5.1, GPS/AGPS/GLONASS/BEIDOU/GALILEO जैसे फीचर्स दिए गए हैं।


















