
iQOO ने कुछ महीने पहले भारत में iQOO 7 series को लॉन्च किया था। वीवो के सब-ब्रांड iQOO ने इस सीरीज के दो स्मार्टफोन क्वालकॉम के टॉप ऑफ द लाइन Snapdragon 800 series SoC के साथ पेश किया था। iQOO 7 स्मार्टफोन कंपनी का एंट्री लेवल फ्लैगशिप स्मार्टफोन था, जिसे कंपनी ने Snapdragon 870 SoC के साथ पेश किया था। इस फोन को कंपनी ने 31,990 रुपये की कीमत में पेश किया है। यह फोन दो कलर ऑप्शन – सॉलिड आइस ब्लू और स्ट्रोम ब्लैक में पेश किया गया है। iQOO अब इस स्मार्टफोन का एक और कलर ऑप्शन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। 91Mobiles की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फोन का नया मॉन्स्टर ऑरेंज कलर ऑप्शन पेश किया जा जाएगा। यहां हम आपको iQOO 7 स्मार्टफोन का कलर, स्पेसिफिकेशन, कीमत और दूसरी डिटेल्स के बारे में बता रहे हैं।
iQOO 7 नए रंग में होगा लॉन्च

iQOO 7 स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट मॉन्स्टर ऑरेंज कलर में उपलब्ध होगा। इस स्मार्टफोन का नया कलर वेरिएंट सॉलिड आइस ब्लू और स्ट्रोम ब्लैक में पेश किया जाएगा। 91Mobiles ने Ishan Agarwal के हवाले से बताया है कि नया मॉन्स्टर ऑरेंज कलर को अमेजन प्राइम डे सेल के दौरान बिक्री के लिए पेश किया जाएगा। रिपोर्ट की माने तो यह स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है।
इस स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स दूसरे स्मार्टफोन्स की तरह ही हैं। ऑरेंज कलर वाले वेरिएंट के बैक पैनल में “Monster” लिखा होगा। माना जा रहा है कि इस फोन के दोनों वेरिएंट को क्रमश: 31,990 रुपये और 33,990 रुपये की क़ीमत में पेश किया जाएगा। यह भी पढ़ें : OnePlus Nord 2 5G स्मार्टफोन लाल रंग में भी हो सकता है लॉन्च, जानें क्या होंगी खूबियां
iQOO 7 स्पेसिफिकेशन्स
iQOO 7 स्मार्टफोन में 6.62 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz और टच सैंप्लिंग रेट 300Hz है। इसके साथ ही सेल्फी कैमरा के लिए फ्रंट में पंच होल कटआउट दिया गया है। आईक्यूओओ के इस फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इस फोन का प्राइमरी कैमरा 48MP Sony IMX598 सेंसर है, जिसके साथ 13MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 2MP मोनो लेंस दिया गया है। सेल्फी के लिए इस फोन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
iQOO 7 स्मार्टफोन में Snapdragon 870 SoC चिपसेट दिया गया है। इस फोन में 8GB RAM और 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इस फोन में कंपनी ने एक्सटेंड रैम फीचर भी दिया है, जिसकी मदद से फोन की रैम 3GB तक बढ़ाई जा सकती है। इस फोन में 4,400 mAh बैटरी के साथ 66W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट दिया है। यह भी पढ़ें : Amazon Prime Day सेल से पहले Flipkart पर शुरू होगी Big Saving Days सेल, मिलेंगे ढेर सारे डील और ऑफर्स

















