4जीबी रैम और 13-एमपी फ्रंट कैमरे के साथ सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस लॉन्च

Join Us icon

मोबाईल वर्ल्ड कांग्रेस 2017 में अपनी एक्सज़ेड सीरीज़ में बेहतरीन फोन पेश करने के बाद जापानी कंपनी सोनी ने आज भारत में अपना नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस लॉन्च कर दिया है। एक्सज़ेड के इस छोटे वेरिएंट को कंपनी द्वारा 49,990 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया गया है जो 11 तारीख से सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

6जीबी रैम और सोनी के डुअल कैमरा सेंसर के साथ लॉन्च हो सकता है शाओमी मी6

सोनी एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस को कंपनी द्वारा 1080×1920 पिक्सल रेजल्यूशन वाली 5.2-इंच की फुलएचडी ट्राईल्युमिनियस डिसप्ले पर पेश किया है। यह फोन एंडरॉयड नुगट पर आधारित है तथा 510 एड्रिनो जीपीयू के साथ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर काम करता है।

sony-xperia-xzs-1

एक्सपीरिया एक्सज़ेडएस को 4 जीबी रैम के साथ 64जीबी के स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन में 5-एक्सिस ओआईएस के साथ 19-मेगापिक्सल का रियर कैमरा एवं सेल्फी के लिए 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

sony-xperia-xzs2

फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर जहां ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस व एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए है वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 2,900एमएएच की बैटरी उपलब्ध है जो क्विक चार्ज सपोर्ट करती है। सोनी के इस इस डिवाइस का डाइमेंशन 146x72x8.1एमएम तथा वज़न 161 ग्राम है।

6जीबी रैम और 22-मेगापिक्सल डुअल कैमरे के साथ लॉन्च हो सकता है नोकिया

कंपनी की ओर से एक्सज़ेडएस को आइस ब्लू, वार्म सिल्वर ह्यू और ब्लैक कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है, जो 11 अप्रैल से आॅनलाईन व आॅफलाईन दोनो माध्यमों पर सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगा।

No posts to display