Breaking: Realme ने यूजर्स को दिया बड़ा झटका बढ़ाए 12 फोन के दाम, यहां देखें पूरी लिस्ट

Join Us icon

भारतीय मोबाइल बाजार में मोबाइल फोन के दाम बढ़ाने का सिलसिला लगातार जारी है। आज Realme ने एक साथ 12 स्मार्टफोन मॉडल के दाम बढ़ाए हैं। जिसमें Realme 8 5G और Realme 8 4G से लेकर रियलमी C सीरीज तक के फोन शामिल हैं। कंपनी द्वारा इन फोंस के दाम में 300 रुपये से लेकर 1,000 रुपये तक क इजाफा किया गया है। 91मोबाइल्स को यह जानकारी ऑफलाइन स्टोर से मिली है लेकिन ऑनलाइन में कंपनी की वेबसाइट पर भी नया प्राइस आज से लागू हो गया है। हालांकि कपनी ने प्राइस बढ़ाने के बारे में अब तक कोई भी अधिकारिक जानकारी नहीं दी है। गौरतलब है कि इससे पहले भी कंपनी ने रियलमी 8 5जी के प्राइस में दो बार इजाफा कर चुकी है और यह तिसरी बार है जब प्राइस में बढ़ोतरी की गई है। इसे भी पढ़ेंः Samsung ने लॉन्च किया पानी में चलने वाला लो बजट स्मार्टफोन, एक बार चार्ज करने पर मिलेगा 560 घंटे का स्टैंडबाय टाइम

realme-increases-12-smartphone-price-in-india

कंपनी ने Realme C11 के प्राइस में 300 रुपये का इज़ाफा किया है इसके बाद 2GB रैम और 32GB मैमोरी वेरियंट का प्राइस 7,299 हो गया है। वहीं C11 4GB रैम और 64GB मैमोरी वेरियंट अब 8,799 रुपये का हो गया है। कंपनी ने Realme C21 के कीमत में 500 रुपये की बढ़ोतरी की है। इसके बाद इसके 3GB रैम और 32GB मैमोर वेरियंट का प्राइस 8,999 रुपये हो गया है जबकि 4GB रैम और 64GB मैमोरी वाला मॉडल अब 9,999 रुपये का है। इसी तरह Realme C25s के कीमत में भी 500 रुपये का इज़ाफा हुआ है। इसके 4GB रैम और 64GB मैमोरी वेरियंट को 10,999 रुपये में लिया जा सकता है। वहीं 4GB रैम और 128GB मैमोरी वाले मॉडल की कीमत 11,999 रुपये हो गई है। कंपनी ने Realme 8 सीरीज के 4G और 5G दोनों मॉडल में सभी वेरियंट के प्राइस में 1,000 रुपये की बढ़ोतरी की है। जिसके बाद Realme 8 4G 4GB रैम और 128GB मैमोरी मॉडल 15,999 रुपये का, 6GB रैम और 128GB मैमोरी वेरियंट 16,999 रुपये का और 8GB रैम और 128GB मैमोरी वाला मॉडल 17,999 रुपये का हो गया है। इसी तरह Realme 8 5G को देखें तो 4GB रैम और 64GB मैमोरी वाला मॉडल अब 15,499 रुपये में उपलब्ध है जबकि इसे कंपनी ने 13,999 रुपये में लॉन्च किया था। वहीं 4GB रैम और 128GB मैमोरी वेरियंट मैमोरी वाला फोन 16,499 रुपये का हो गया है और 8GB रैम और 128GB मैमोरी वाले वेरियंट के लिए आपको अब 18,499 रुपये चुकाने होंगे। इसे भी पढ़ेः मोबाइल यूजर्स ध्यान दें, 1 सितंबर से बदलने वाले हैं ये 5 नियम, जानें क्या होगा आप पर असर

एक महीने में दो बार बढ़ाए दाम

हालांकि पिछले कुछ महीनों में देखें तो लगभग सभी कंपनियों ने अपने फाने के दाम बढ़ाए हैं लेकिन रियलमी फैंस के लिए यह किसी बड़े झटके से कम नहीं कहा जा सकता। क्योंकि कंपनी सिर्फ अगस्त माह में ही दो बार रियलमी 8 सीरीज और रियलमी सी सीरीज के दाम में इज़ाफा कर चुकी है। इससे पहले जुलाई में भी कपंनी ने कई फोन के दाम बढ़ाए गए थे।

लेटेस्ट वीडियोः Realme C21Y: Unboxing, First Look & Price in India

 

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here