
POCO से जुड़ी खबर पिछले हफ्ते ही सामने आई थी कि कंपनी इंडिया में अपना एक नया लो बजट स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रही है और यह मोबाइल फोन शॉपिंग साइट फ्लिपकार्ट के जरिये सामने आएगा। कुछ समय पहले ही जहां इस आगामी पोको फोन का प्रोडक्ट पेज ई-कॉमर्स साइट पर लाईव कर दिया गया था वहीं अब इसी प्रोडक्ट पेज के जरिये खुलासा हो गया है कि यह आने वाला मोबाइल फोन इंडिया में POCO C31 नाम के साथ 30 सितंबर को लॉन्च होगा।
POCO C31 India Launch
Flipkart के जरिये यह साफ हो गया है कि आने वाले पोको फोन का नाम POCO C31 होगा। ‘सी’ सीरीज़ में जोड़ा जाने वाला यह स्मार्टफोन एक लो बजट डिवाईस होगा जो 30 सितंबर की दोपहर 12 बजे अनविल किया जाएगा। इस वक्त कंपनी पोको सी31 की कीमत और सेल डेट से पर्दा उठाएगी। बहरहाल अभी तक यह साफ हो ही चुका है कि POCO C31 की बिक्री इंडिया में फ्लिपकार्ट पर ही होगी।

POCO C31 Specifications
कंपनी की ओर से पोको सी31 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स से अभी पर्दा नहीं उठाया गया है लेकिन प्रोडक्ट पेज पर इस फोन की फोटो शेयर कर दी गई है। इस फोटो में फोन का फ्रंट पैनल पर नज़र आ रहा है जिसमें वॉटरड्रॉप नॉच दिए जाने की पुष्टि हो गई है। स्क्रीन के तीन किनारें जहां बेजल लेस हैं वहीं नीचे हल्का सा चिन पार्ट मौजूद है। प्रोडक्ट पेज पर यह भी बताया गया है कि POCO C31 को बड़ी बैटरी के साथ बाजार में लाया जाएगा। यह भी पढ़ें : MarQ M3 Smart स्मार्टफोन 13MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कम क़ीमत मिलेंगे दमदार फीचर्स
POCO C3
पिछले साल इन्हीं दिनों लॉन्च हुए पोको सी3 की बात करें तो यह स्मार्टफोन 6.53 इंच की एचडी+ सिनेमैटिक डिसप्ले सपोर्ट करता है जो पी2आई कोटेड है। एंडरॉयड 10 आधारित मीयूआई 12 के साथ इस फोन में मीडियाटेक हीलियो जी35 चिपसेट दिया गया है। इंडियन मार्केट में फोन का 3 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 7,499 रुपये और 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट 8,999 रुपये में लॉन्च हुआ था।

फोटोग्राफी के लिए POCO C3 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 2 मेगापिक्सल का डेफ्थ सेंसर मौजूद है। इसी तरह सेल्फी के लिए पोको सी3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। डुअल सिम, 4जी वोएलटीई, 3.5एमएम जैक के साथ सिक्योरिटी के लिए जहां पोको सी3 फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5,000एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है।


















