Oppo Reno7 Pro स्मार्टफोन की लॉन्चिंग से पहले डिजाइन से उठा पर्दा, जानें क्या होंगी खूबियां

Join Us icon

OPPO को लेकर खबर है कि कंपनी जल्द ही Reno7 series के स्मार्टफोन से पर्दा उठा सकती है। Oppo Reno7 सीरीज के तीन स्मार्टफोन मॉडल – Reno7 SE, Reno7, और Reno7 Pro लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ ही कई रिपोर्ट्स में Oppo Reno7 Pro+ के बारे में भी जानकारी सामने आई हैं। लॉन्च से ठीक पहले सोशल नेटवर्किंग साइट Weibo पर एक इमेज वायरल हो रही है। बताया जा रहा है कि ये इमेज अपकमिंग Oppo Reno7 Pro की है जिससे फ़ोन के फ़्रंट डिज़ाइन के बारे में जानकारी मिलती है।

Oppo Reno7 Pro का फ़्रंट डिजाइन

oppo-reno7-pro

OPPO Reno7 Pro के लीक इमेज से पता चलता है कि इस फोन में सेल्फी कैमरा के लिए पंच होल कटआउट दिया जाएगा। इसके साथ ही फ़ोन की चिन काफ़ी पतली है। इसके साथ ही इस कथित फ़ोटो से पता चल रहा है कि Oppo Reno7 Pro स्मार्टफोन में फ्लैट डिस्प्ले दिया जाएगा। इससे पहले Oppo Reno6 Pro स्मार्टफ़ोन में कंपनी ने कर्व डिस्प्ले दी थी। फ़िलहाल ओप्पो के इस फ़ोन के रियर पैनल का डिज़ाइन सामने नहीं आया है।

Oppo Reno7 series स्पेसिफिकेशन्स

Oppo Reno7 series को लेकर लीक रिपोर्ट में स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी मिलती है। कुछ दिनों पहले टिपस्टर Digital Chat Station ने बताया था कि अपकमिंग Reno7 Pro स्मार्टफोन में 90Hz की डिस्प्ले दी जाएगी। इसके साथ ही यह फोन Snapdragon 778G चिपसेट के साथ पेश किया जाएगा। इसके साथ ही ओप्पो के इस फोन में 64-मेगापिक्सल रियर कैमरा और 4,500mAh की बैटरी दी जाएगी। ओप्पो के इस फोन में 60W फास्ट चार्जिंग दिया जा सकता है। इसके साथ ही ओप्पो का यह फोन 7.6mm मोटा होगा और इसका वजन 185 ग्राम हो सकता है। फिलहाल ओप्पो के इस फोन को लेकर ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है। यह भी पढ़ें : OPPO Fold स्मार्टफोन का डिजाइन लॉन्च से पहले हुआ लीक, जानें क्या होंगी खूबियां

Oppo Reno7 स्मार्टफोन की बात करें तो यह मीडियाटेक के Dimensity 900 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है। ओप्पो के इस फोन में 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 4,500mAh की बैटरी के साथ 33W फास्ट चार्जिंग दी जाएगी। ओप्पो के रेनो 7 स्मार्टफोन की मोटाई 7.45mm और वजन 171 ग्राम होगा। इसके साथ ही Reno7 Pro+ स्मार्टफोन को Dimensity 1200-Max चिपसेट, 50-मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा, 4,500mAh बैटरी और 65W फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। फोन की मोटाई 7.45mm और वजन 180 ग्राम है। यह भी पढ़ें : Pure EV EPluto 7G इलेक्ट्रिक स्कूटर 120KM रेंज और 60KMPH टॉप स्पीड के साथ लॉन्च, जानें क़ीमत और स्पेसिफिकेशन्स

News Source – Gizmochina

No posts to display

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here