
OnePlus होम मार्केट चीन में OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को जनवरी 2022 में लॉन्च करने वाला है। इसके बाद यह फोन ग्लोबल मार्केट में पेश किया जाएगा। वनप्लस के अपकमिंग स्मार्टफोन OnePlus 10 Pro के ऑफिशियल लॉन्च से पहले इस फोन को 3C सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया है। 3C लिस्टिंग के हवाले से MySmartPrice ने बताया है कि यह फोन सुपर फास्ट चार्जिंग के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus 10 Pro का यह फोन मॉडल नंबर NE2210 के नाम से लिस्ट किया गया है जो 80W सुपर फास्ट चार्ज सपोर्ट के साथ पेश किया जाएगा।

OnePlus 10 Pro फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर अटकलें है कि यह फोन 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही वनप्लस का यह फोन 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ पेश किया जा सकता है। OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कई तरह की जानकारी सामने आ चुकी है, जिससे इसके लॉन्च से पहले काफ़ी कुछ जानने को मिलता है।
OnePlus 10 Pro स्पेसिफिकेशन्स (अटकलें)

OnePlus 10 Pro स्मार्टफोन में 6.7-इंच का कर्व QHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया जा सकता है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz होगा। इसके साथ ही यह डिस्प्ले कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन और पंच होल कटआउट के साथ पेश किया जा सकता है। वनप्लस का यह स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 प्रोसेसर के साथ 12GB की रैम और 512GB की स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। यह फोन Android 12 पर आधारित कस्टम यूजर इंटरफेस पर रन करेगा। अटकलें हैं कि चीन यह फोन ColorOS पर रन करता है। वहीं ग्लोबल मार्केट में यह OxygenOS के साथ पेश किया जा सकता है।यह भी पढ़ें : Xiaomi 11i HyperCharge भारत में इस कीमत पर होगा लॉन्च, सिर्फ 15 मिनट में होता है फुल चार्ज
कैमरा ऑप्टिक्स की माने तो फोन में ट्रिपल रियार कैमरा सेटअप दिया जाएगा, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48MP Hasselblad-ब्रांड का सेंसर होगा। इसके साथ फोन में 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल लेंस और 8MP टेलीफोटो लेंस होगा जो 3X ऑप्टिकल जूम सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही फोन में 32MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : iQOO 9 Pro 5G स्मार्टफोन 4,700mAh बैटरी, 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च









