
iQOO चीन में अपने अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 9 और iQOO 9 Pro को 5 जनवरी को लॉन्च करेगा। ये दोनों स्मार्टफोन भारत में ही अगले महीने तक लॉन्च किये जा सकते हैं। अब iQOO के अपकमिंग फ्लैगशिप स्मार्टफोन के बारे में ऑनलाइन Weibo पोस्ट के जरिए इंफॉर्मेशन शेयर की गई है। वीबो में शेयर पोस्टर में iQOO 9 और 9 Pro स्मार्टफोन के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स के बारे में जानकारी सामने आई है।यहां हम आपको iQOO 9 सीरीज के कैमरा स्पेसिफिकेशन्स और दूसरे फ़ीचर्स के बारे में बता रहे हैं।
iQOO 9 और iQOO 9 Pro के कैमरा स्पेक्स

iQOO 9 सीरीज में होगा सैमसंग का 50MP GN5 कैमरा सेंसर होगा जो गिम्बल स्टेबलाइजेशन के साथ आएगा। Weibo में शेयर किए पोस्टर के मुताबिक, iQOO 9 Pro में अल्ट्रा वाइड लेंस दिया जाएगा जो कि150-डिग्री फील्ड ऑफ व्यू सपोर्ट करेगा। इसके साथ ही iQOO 9 वेरिएंट में 50MP Samsung GN5 प्राइमरी कैमरा, 13MP अल्ट्रा कैमरा (130डिग्री फील्ड ऑफ व्यू) और 12MP Sony IMX663 टेलीफ़ोटो कैमरा सेंसर दिया जा सकता है।
iQOO ने एक और Weibo पोस्ट में बताया कि अपकमिंग iQOO 9 Pro स्मार्टफोन में 120W GaN चार्जर दिया जाएगा। इससे पहले लीक रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि iQOO 9 सीरीज में 4700mAh की बैटरी दी जाएगी। इसके साथ ही iQOO 9 Pro स्मार्टफोन में अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिगप्रिंट स्कैनर दिया जाएगा। यह भी पढ़ें : Xiaomi 12 सीरीज के स्मार्टफोन्स की ग्लोबल मार्केट में मार्च तक होगी एंट्री, जानें भारत में कब होंगे लॉन्च
iQOO 9 सीरीज के स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 CPU दिया जाएगा। सॉफ्टवेयर फ्रंट की बात करें तो iQOO 9 सीरीज के फोन में Android 12 प्री इंस्टॉल आएंगे। इसके साथ ही iQOO 9 Pro स्मार्टफोन के बारे में बताया जा रहा है कि इसमें 6.78-इंच का AMOLED LTPO डिस्प्ले दिया जा सकता है। यह भी पढ़ें : OnePlus 9RT स्मार्टफोन और OnePlus Buds Z2 ईयरबड्स भारत में होंगे लॉन्च, कंपनी ने किया कंफर्म









