
अब तक आपने Samsung गैलेक्सी फोन देखा होगा लेकिन आज मैं आपके लिए सैमसंग के स्मार्ट लैपटॉप जिसे गैलेक्सी बुक का नाम दिया गया है का रिव्यू लेकर आया हूं। कंपनी ने इस साल एक अपने कंप्यूटिंग सेग्मेंट में फ्लैगशिप Galaxy Book 2 Series के साथ ही बजट में Galaxy Book Go को लॉन्च किया है और यह लैपटॉप हमारे पास भी रिव्यू के लिए आया। रिव्यू लिखने से पहले हमने इसका लगभग एक महीने तक उपयोग किया और इसके बाद बताने के लिए हमारे पास बहुत कुछ था। अपने अनुभव को हमने इस रिव्यू के माध्यम से अच्छे से व्यक्त करने की कोशिश की है जहां आप जान पाएंगे कि यह लैपटॉप खरीदारी के लायक है या नहीं।
180 डिग्री फोल्ड
Samsung Galaxy Book Go के डिजाइन की बात करें तो कह सकता हूं कि देखते ही पसंद आ जाएगा। कंपनी ने सिर्फ सिल्वर रंग में पेश किया है, जहां प्लेन सिल्वर बॉडी पर आपको मेटैलिक सिल्वर में सैमसंग का सिर्फ लोगो नजर आएगा। सामने से काफी साफ सुथरा दिखाई देता है।

कंपनी ने प्लास्टिक का यूज किया है जो मैट फिनिश में है और यह काफी अच्छा अहसास कराता है। सबसे अच्छी बात की हाथों से फिसलता नहीं है और लंबे समय तक आप इस पर अपना हाथ जमाए रख सकते हैं। ऊपर की जो बॉडी है आपको काफी बेहतर एहसास कराती है जबकि नीचे में रग्ड प्लास्टिक है और वहां आपको थोड़ा प्लास्टिकी फील होता है। इसे भी पढ़ें : Samsung Galaxy S22 और S22 Plus रिव्यू : कॉम्पैक्ट, पावरफुल और स्टाइलिश भी
परंतु इस छोटी सी कमी को दूर करता है इसका बड़ा डिजाइन फीचर और वह है 180 डिग्री फोल्ड। जी हां! गैलेक्सी बुक गो को आप 180 डिग्री तक फोल्ड कर सकते हैं। इस बजट में अब तक हमने ऐसा फीचर नहीं देखा थ। सबसे खास बात कही जा सकती है कि इसका हिंज काफी एक्युरेट है और थोड़ा सख्त भी है। ऐसे में फोल्ड को आप जहां तक छोड़ेंगे वहीं पर वह फिक्स रहेगा। हालांकि आपको कवर को खोलने और बंद करने में थोड़ी ताकत लगानी होगी लेकिन यह अच्छा भी है। स्क्रीन अपनी जगह पर अच्छे से सेट रहता है।

कलर और फिनिशिंग के साथ ही इस लैपटॉप का वजन भी आपको काफी इम्प्रेस करेगा। यह मात्र 1.38 kg का है जबकि इसका डायमेंशन 323.9 x 224.8 x 14.9 mm का है। डेढ़ किलो से कम का यह लैपटॉप काफी कॉम्पैक्ट है और छोटे से बैग पैक या फिर साइड बैक में भी आसानी से आ जाएगा। आप इसे कंधों में टांगे हुए लेंबे समय तक घूम सकते हैं भारीपन का अहसास नहीं होगा। हां! यह कह सकते हैं कि थोड़ा और स्लिम होता तो ज्यादा मज़ा आता लेकिन यह भी अच्छा है। इसे भी पढ़ें : Sennheiser CX Plus रिव्यू: जानें प्रीमियम कैटेगरी वाले इस TWS earbuds में कितना है दम
मैट डिसप्ले
सैमसंग गैलेक्सी बुक गो में कंपनी ने 14 इंच की स्क्रीन दी है जो कि 1920 x 1080 पिक्सल रेजल्यूशन को सपोर्ट करता है। वहीं इस लैपटॉप में आपको LED पैनल देखने को मिलेगा जो एंटी ग्लेयर कोटिंग के साथ आता है। स्क्रीन के ऊपर और साइड में बेज़ल कम हैं ऐसे में अच्छे डिसप्ले के बाद भी यह काफी कॉम्पैक्ट दिखाई देता है और एंटी ग्लेयर की वजह से स्क्रीन पर रिफ्लेक्शन भी नहीं है। सामने से भी अगर रोशनी आ रही है तो भी आप अच्छा व्यू पा सकेंगे। वहीं डिसप्ले मैट फिनिश है ऐसे में स्क्रीन पर जल्दी कोई निशान भी नहीं पड़ता है और स्क्रीन साफ सुथरा दिखाई देता है।

परंतु कमी यह कही जा सकती है कि स्क्रीन थोड़ी डल है। उसका कारण है कि इसमें ब्राइटनेस लेवल काफी कम है। आपको कमरे में भी फुल ब्राइट करके स्क्रीन देखने की जरूरत पड़ेगी। वहीं एंटी ग्लेयर डिसप्ले में अक्सर रियल कलर की समस्या होती ही है। हालांकि इस लैपटॉप की शार्पनेस अच्छी है लेकिन कम ब्राइटनेस की वजह से चीजें कॉफी डल दिखाई देती हैं। इसे भी पढ़ें : Mivi Fort S100 रिव्यू: कम कीमत में एक शानदार साउंडबार
आसान टाइपिंग
डिसप्ले से आगे बढ़ते हुए हम Samsung Galaxy Book Go के कीपैड की बात करें तो कंपनी ने Island-type कीबोर्ड का उपयोग किया है। वहीं इसके नीचे आपको टचपैड मिलता है। इस लैपटॉप के कीपैड काफी स्पेसियस हैं और आपको टाइपिंग काफी आसान लगेगा। हालांकि थोड़े शोर ज्यादा करते हैं आपको सस्ते कीमत का एहसास भी कराएंगे। परंतु यूज के दौरान हमने काफी टाइपिंग की और इमसें मज़ा आ रहा था।

रही बात टच पैड की तो वहां किसी तरह की कोई समस्या नहीं मिली। कंपनी ने 3 x 4.7 इंच का टच पैड दिया है और काफी अच्छे से काम करता है। यह टच पैड कई जेस्चर सपोर्ट करता है जैसे टू फिंगर स्क्रॉल और 3 फिंगर से टैब्स स्विच आती। वहीं सिंगल फिंगर नेविगेशन के लिए तो काम करता ही है। टच पैड नीचे से क्लिकेबल है और आप लेफ्ट व राइट क्लिक का उपयोग कर सकते हैं।
हार्डवेयर एंड सॉफ्टवेयर
सैमसंग गैलेक्सी बुक गो को कंपनी ने Windows 11 Home पर पेश किया है जहां आप नए ओएस का अनुभव कर पाएंगे। वहीं इसे Snapdragon 7c Gen 2 प्रोसेसर की ताकत प्रदान की गई है। यह एक ऑक्टा कोर प्रोसेसर है जो मैक्सिमम क्लॉक स्पीड 2.55 GHz सपोर्ट करता है। इसके साथ ही आपको Qualcomm Adreno जीपीयू मिल जाता है। प्रोसेसर को 4 जीबी रैम मैमोरी और 128 जीबी के स्टोरेज का साफ प्राप्त है। कंपनी ने LPDDR4x रैम और स्टोरेज के लिए eUFS तकनीक का उपयोग किया है। प्रोसेसर में शिकायत नहीं है लेकिन रैम और स्टोरेज थोडे और मिल जाते तो बेहतर कहा जाता।

रही बात साफ्टवेयर की तो कंपनी ने इसे बेहद ही स्मार्ट ऐप्स से लैस किया है। इस लैपटॉप में आपको सेकेंड स्क्रीन के साथ क्विक शेयर जैसे ऐप्स मिल जाते हैं जहां आप आसानी से सैमसंग फोन या फिर किसी दूसरे डिवाइस में डाटा को शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा स्मार्ट थिंग और गैलेक्सी स्मार्ट स्विच जैसे ऐप भी उपलब्ध हैं। स्मार्ट थिंग से आप आईओटी डिवाइस को अपने लैपटॉप से कंट्रोल कर पाएंगे और यह आसानी से कनेक्ट भी हो जाता हैं
हालांकि हमें सबसे बेहतर माइक्रोसॉफ्ट इंटीग्रेशन लगा। आप इसमें ऑफिस ऐप्स का भरपूर उपयोग कर पाएंगे। यूज के दौरान हमने इसमें माइक्रोसॉफ्ट वर्ड के अलावा, एक्सेल और पावर प्वाइंट का भी उपयोग किया और इन ऐप्स का उपयोग काफी मजेदार रहा।
रही बात परफॉर्मेंस की तो आपको रैम की कमी थोड़ी खलती है। हैवी वर्क के दौरान यह थोड़ा स्लो हो जाता है। परंतु यदि आप डेली यूज में हल्के फुल्के ऐप्स का उपयोग कर रहे हैं तो फिर कोई शिकायत नहीं होगी।
बैटरी खत्म ही नही होगा
इस लैपटॉप का यह सबसे मजबूत सेग्मेंट है। कंपनी ने इसे 42.3 Wh Typical पावर के साथ पेश किया है और यह 25 W USB Type-C चार्जर के साथ आता है। एक बार फुल चार्ज होने के बाद यह डिवाइस दो दिन तक पावर बैकअप देने में आसानी से सक्षम है। हमने इसे फुल चार्ज करने के बाद लगभग दो दिनों तक का किया जिसमें हर रोज लगभग 4-5 घंटे का स्क्रीन ऑन टाइम था और बैटरी काफी बची हुई थी। रही बात चार्ज होने की तो वहीं भी यह ज्यादा समय नहीं ले तो है। डेढ़ से दो घंटे में आसानी से चार्ज हो जाता है। पावर बैकअप बहुत ही शानदार है। अपने रेंज में यह किसी भी लैपटॉप से बेहतर साबित होगा।
स्मार्ट कनेक्टिविटी

सैमसंग गैलेक्सी बुक गो में कनेक्टिविटी के लिए दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट हैं। इसके साथ ही एक यूएसबी टाइप-बी पोर्ट दिया गया है जो यूएसबी 2.0 को सपोर्ट करता है। यहां थोड़ी कमी है। 3.0 होता तो बेहतर कहा जाता। इसके अलावा एक कार्ड स्लॉट और सिक्योरिटी पोर्ट मिल जाता है। लैपटॉप में नीचे की ओर दो स्पीकर हैं और इसकी साउंड क्वालिटी बहुत इम्प्रेसिव है। कंपनी ने इसे डॉल्बी इंटीग्रेशन के साथ पेश किया है और वास्तव में मज़ा आता है। आवाज काफी तेज है और साउंड क्वालिटी भी अच्छी है।
निष्कर्ष

निष्कर्ष हमेशा से ही प्राइस पर निर्भर करता है और जैसा कि मैंने शुरुआत में ही कहा था यह बजट लैपटॉप है। Samsung Galaxy Book Go की कीमत 36,990 रुपये है। हालांकि इसके साथ कुछ कैशबैक उपलब्ध है और इसे आप थोड़े कम प्राइस में खरीद पाएंगे। बावजूद इसके सवाल यही है कि खरीदारी के लायक है या नहीं। तो आपको बता दूं कि प्राइस के हिसाब से फीचर्स सही हैं। यह काफी स्टाइलिश है। 180 डिग्री फोल्ड मिल जाता है। इस बजट में आपको ऐसा मिलना मुश्किल है। वहीं बिल्ट अच्छी है और कलर भी काफी बेहतर लगता है। स्क्रीन थोड़ी डल है लेकिन मैट फिनिश स्क्रीन पर दाग धब्बे दिखाई नहीं देते और साफ सुथरा रहता है। परफॉर्मेंस के मामले में यह साधारण है। बहुत फास्ट नहीं कह सकते। हां! काफी ऐप्स उपलब्ध हैं जो आपको डेली यूज में मददगार साबित होंगे। वहीं बैटरी बैकअप बेस्ट है। इसलिए यही कहूंगा कि यदि आपका इसे अपने बच्चे के एजुकेशन पर्पस से लेना चाहते हैं या फिर थोड़ा बहुत सर्फिंग व ऑफिस ऐप्स तो खरीदा जा सकता है। परंतु आप डिजाइनिंग या थोड़ा भी ग्राफिक्स का काम करना चाहते हैं तो फिर आपके लिए नहीं है।


















