
इंडिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी Reliance Jio और चाइनीज स्मार्टफोन ब्रांड Vivo एक बार फिर से साथ हुए हैं। दोनों कंपनियां मिलकर एक नया 4G SmartPhone पेश करने वाली हैं। वीवो और जियो द्वारा लाया जा रहा यह मोबाइल फोन Vivo Y02 होगा जो इसी महीने इंडिया में लॉन्च होने वाला है। वीवो वाई02 के साथ ही Vivo Y02s स्मार्टफोन लॉन्च किए जाने की खबर भी सामने आ गई है।
Jio Vivo 4G Smartphone
Vivo ने अपने आगामी स्मार्टफोन के लिए इंडियन टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio के साथ साझेदारी की है। टिपस्टर पारस गुगलानी ने जानकारी दी है कि वीवो कंपनी jio के साथ पार्टनरशिप के तहत नया 4जी स्मार्टफोन Vivo Y02 लॉन्च करने वाली है तथा साथ ही Vivo Y02s स्मार्टफोन भी इंडिया में लॉन्च किया जाएगा। लीक की मानें तो Vivo Y02 और Vivo Y02s दोनों एंट्री लेवल स्मार्टफोन होंगे जो बेहद कम कीमत पर इसी महीने यानी सितंबर में भारत में लॉन्च कर दिए जाएंगे।
Jio Vivo Phone की स्पेसिफिकेशन्स
Vivo Y02 को लेकर तो फिलहाल कोई डिटेल सामने नहीं आई है लेकिन Vivo Y02s स्मार्टफोन इंटरनेशनल मार्केट में पहले ही ऑफिशियल हो चुका है। इंडिया में इन दोनों 4G Smartphones पर क्या Jio Offer मिलेंगे इसके लिए अभी थोड़ा इंतजार करना होगा। वीवो वाई02एस की बात करें तो इसमें 6.51 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिसप्ले दी गई है जो 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है।
Vivo Y02s एंड्रॉयड 12 ओएस पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस के साथ मिलकर काम करता है। प्रोसेसिंग के लिए इस स्मार्टफोन में आक्टाकोर प्रोसेसर के साथ मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट दिया गया है। यह वीवो मोबाइल 3 जीबी रैम मैमोरी सपोर्ट करता है जिसके साथ 32 जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। आशा है कि भारत में भी यही वेरिएंट आएगा।
फोटोग्राफी के लिए वीवो वाई02एस 8 मेगापिक्सल का सिंगल रियर कैमरा तथा 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। Vivo Y02s एक डुअल सिम स्मार्टफोन है जो 4जी सपोर्ट करता है। 3.5एमएम जैक व अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ सिक्योरिटी के लिए साईड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 10वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।