माइक्रोमैक्स कैनवस 1 जल्द होगा लॉन्च, देखें कीमत और स्पेसि​फिकेशन्स

Join Us icon

मई माह में इंडियन टेक कंपनी माइक्रोमैक्स ने अपने पुराने स्मार्टफोन कैनवस 2 का नया वर्ज़न अनब्रैकेबल कैनवस 2 देश में लॉन्च किया था। इस फोन के लॉन्च के बाद से ही माना जा रहा था कि माइक्रोमैक्स अपनी कैनवस सीरीज़ को फिर से रफ्तार में लाने की तैयारी में है। वहीं अब कंपनी की इसी सीरीज़ के आगामी स्मार्टफोन कैनवस 1 को लेकर बड़ा खुलासा सामनें आया है।

फोन रडार ने दावा करते हुए कहा है कि माइक्रोमैक्स का नया स्मार्टफोन कैनवस 1 जल्द ही बाजार में आना वाला है और कंपनी की ओर से इस फोन को 6,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया जाएगा। फोन रडार ने फोन की फोटो के साथ ही इसकी स्पेसिफिकेशन्स का भी खुलासा किया है। वेबसाइट के अनुसार यह फोन भी आईफोन की तरह ही ‘स्मार्ट की’ से लैस होगा।

डुअल कैमरा और 6जीबी रैम के साथ लॉन्च हुआ आॅनर 8 प्रो, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन्स

इस लीक के अनुसार माइक्रोमैक्स कैनवस 1 में 5-इंच की एचडी इन-सेल डिसप्ले देखने को मिल सकती है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित होगा तथा क्वॉड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 चिपसेट पर रन करेगा। वहीं कंपनी की ओर से इस फोन में 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जा सकती है जिसे कार्ड के जरिये 64जीबी तक बढ़ाया जा सकेगा।

एक्सक्लूसिव : 10 जुलाई को लॉन्च होगा नुबिया एम2, अमेज़न पर होगी ​सेल

फोटोग्राफी के​ लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का रियर कैमरा तथा 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा बताया गया है जो फ्लैश से लैस होंगे। डुअल ​सिम, ओटीजी तथा 4जी वोएलटीई सपोर्ट के साथ ही माइक्रोमैक्स कैनवस 1 में 2,500एमएएच की बैटरी देखने को मिल सकती है। बहरहाल इस रिपोर्ट पर अभी कंपनी की टिप्पणी आने का इंतजार है।

No posts to display