
टेक कंपनी सोनी ने अपनी एक्सपीरिया सीरीज़ का नया स्मार्टफोन एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा आज भारत में लॉन्च कर दिया है। पिछले साल लॉन्च हुए एक्सपीरिया एक्सए1 का यह उन्नत वर्ज़न कंपनी द्वारा 29,990 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है, जो आॅनलाईन प्लेटफार्म के साथ आॅफलाईन स्टोर्स पर भी सेल के लिए उपलब्ध होगा।
एक्सक्लूसिव : इस शनिवार प्री-आॅर्डर के लिए पेश होगा जियो का 500 रुपये वाला 4जी फीचर फोन
सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात की जाए तो इसमें 1080×1920 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6-इंच की फुलएचडी डिसप्ले दी गई है, जो इमेज़ एनहांसमेंट तकनीक से लैस होने के साथ ही गोरिल्ला ग्लास से प्रोटेक्टेड है। यह फोन एंडरॉयड नुगट आधारित है तथा 64-बिट मीडियाटेक हीलियो पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर रन करता है। वहीं ग्राफिक्स के लिए इसमें माली टी880 जीपीयू भी उपलब्ध है।

कंपनी की ओर से इस फोन को 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी दी गई है जिसे कार्ड के जरिये 256जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए सोनी में इस फोन के बैक पैनल पर जहां एफ/2.0 अपर्चर वाला 23-मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है वहीं फोन के फ्रंट पैनल पर 16-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है।
सेल्फी लवर्स के लिए इंटेक्स ने लॉन्च किया सस्ता 4जी वोएलटीई फोन
डुअल सिम और 4जी सपोर्ट के साथ ही यह फोन बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स से लैस है। वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 2,700एमएएच की बैटरी दी गई है जो स्टेमिना मोड को सपोर्ट करती है। सोनी एक्सपीरिया एक्सए1 अल्ट्रा ब्लैक, व्हाइट और गोल्ड कलर वेरिएंट में 29,990 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है।


















