Aadhaar कार्ड बायोमेट्रिक को लॉक कैसे करें? जानें ये सिंपल तरीका

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2023/06/aadhaar-biometric-lock-unlock.jpg

आधार कार्ड (Aadhaar Card) आज भारतीय नागरिकों के पहचान का एक जरिया बन गया है। इसे UIDAI द्वारा जारी किया जाता है। इसका उपयोग सिम कार्ड लेने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने तक में होने लगा है। आपको बता दें कि आधार कार्ड में प्रत्येक व्यक्ति का महत्वपूर्ण बायोमेट्रिक डिटेल होता है, जिसमें अंगुलियों के निशान, आईरिस आदि शामिल होती हैं। आज के दौर में आधार से संबंधित किसी भी तरह की धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करना एक अच्छा उपाय हो सकता है। आइए जानते हैं कैसे आधार के बायोमेट्रिक डाटा को लॉक-अनलॉक (Aadhaar Biometric lock-unlock) किया जा सकता है।

Aadhaar Biometric को लॉक/अनलॉक करने का तरीका

UIDAI आपको अपने आधार बायोमेट्रिक को लॉक और अनलॉक (Aadhaar Biometric lock/unlock) करने की सुविधा देता है। इसके लिए कई तरीके मौजूद हैं। जानें तरीका।

aadhaar Biometric lock unlock

UIDAI वेबसाइट से आधार बायोमेट्रिक को कैसे लॉक करें?

आधार बायोमेट्रिक्स को UIDAI की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन लॉक कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करना होगाः

Aadhaar Biometric को कैसे Unlock करें ?

चरण-1: अगर आपको अपने बायोमेट्रिक लॉक को अनलॉक करना है, तो फिर आपको Lock/Unlock Biometrics service पर क्लिक करना होगा।
चरण-2: फिर निर्देशों का पालन करते हुए नेस्क्ट बटन पर क्लिक करें। यहां पर आपको टेम्पररी और पर्मानेंट अनलॉक करने की सुविधा मिलती है। जिसे अपनी सुविधा के अनुसार सलेक्ट कर सकते हैं।
चरण-3: इसके बाद चेंज को सेव करने के लिए नेक्स्ट बटन पर क्लिक करें। अगर टेम्पररी अनलॉकिंग (temporary unlocking) का विकल्प चयन करते हैं, तो फिर आपका आधार निर्धारित समय के बाद खुद ही लॉक हो जाएगा, जो आपको स्क्रीन पर भी दिखाई देगा।

mAadhaar App से आधार बायोमेट्रिक को कैसे Lock/Unlock करें

आप एमआधार ऐप (mAadhaar App) की मदद से भी आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक-अनलॉक कर सकते हैं। इसके लिए निम्न स्टेप को फॉलो करें:

आधार को लॉक करने के बाद आपको लगता है कि इसे अनलॉक करना है, तो ऐप के जरिए आसानी से अनलॉक भी कर पाएंगे। इसके लिए यहां भी आपको एमआधार ऐप में बायोमेट्रिक लॉक पर टैप करना है। इसके बाद अनलॉक बायोमेट्रिक बटन पर प्रेस करें। फिर आपको सिक्योरिटी कोड दर्ज करना होगा। आप ओटीपी के लिए रिक्वेस्ट करें। एक बार जब ओटीपी के जरिए ऑथेंटिकेट कर लेते हैं, तो फिर आपका बायोमेट्रिक कुछ समय के लिए अनलॉक हो जाएगा। अगर आपको इसे पर्मानेंट अनलॉक करना है, तो फिर UIDAI की वेबसाइट पर जाएं और ऊपर बताए गए तरीकों को फॉलो करें।

SMS से आधार बायोमेट्रिक को कैसे लॉक-अनलॉक करें

अगर आपके पास इंटरनेट कनेक्शन नहीं है, तब भी UIDAI आपको आधार बायोमेट्रिक को लॉक-अनलॉक करने की सुविधा देता है। आप चाहें, तो एसएमएस के जरिए भी बायोमेट्रिक डाटा को लॉक कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करना होगाः

अगर आपको आधार बायोमेट्रिक डाटा को अनलॉक करना है, तो फिर इसे एसएमएस के जरिए भी कर सकते हैं। यहां ओटीपी प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले GETOTP<स्पेस>< आधार का अंतिम चार डिजिट> टाइप करने के बाद 1947 पर एसएमएस करना होगा। फिर UNLOCKBIO<स्पेस><आधार का अंतिम चार डिजिट><स्पेस><प्राप्त ओटीटी> टाइप करने के बाद 1947 पर भेज दें। आपका आधार बायोमेट्रिक 10 मिनट के लिए अनलॉक हो जाएगा। यहां पर आपको ध्यान रखना होगा कि एसएमएस (SMS) के जरिए आधार बायोमेट्रिक को केवल अस्थायी तौर पर अनलॉक किया जा सकता है। अगर आपको पर्मानेंट लॉक करना है, तो फिर UIDAI की वेबासाइट पर विजिट करना होगा।

सवाल- जवाब (FAQs)

कैसे कोई आधार बायोमेट्रिक का गलत उपयोग कर सकता है?

आधार बायोमेट्रिक में फिंगरप्रिंट, आईरिस या फेशियल डाटा को रिकॉर्ड किया जाता है। चाहे आप किसी नई सरकारी योजना के लिए साइन-अप कर रहे हों या कोई सेवा/उत्पाद खरीद रहे हों, बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन ने पहचान को पहले की तुलना में बहुत तेज और अधिक सुविधाजनक बना दिया है। चूंकि यह डाटा आपके लिए यूनीक है। ऐसे में गलत हाथों में पड़ना नुकसानदायक हो सकता है, क्योंकि हैकर इसका उपयोग अनधिकृत प्रमाणीकरण करने के लिए कर सकता है। अगर हैकर आपका बायोमेट्रिक डाटा किसी भी तरह से हासिल करने में सफल रहता है, तो फिर आधार से लिंक्ड सर्विस में एक्सेस हासिल कर सकता है और हैकर्स आर्थिक नुकसान भी पहुंचा सकता है।

क्या होगा जब आप बायोमेट्रिक डाटा को लॉक कर देंगे?

साइबर फ्रॉड से बचने के लिए UIDAI आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करने की सुविधा देता है। जानें आधार बायोमेट्रिक डाटा को लॉक करने के बाद क्या होगाः

क्या आधार बायोमेट्रिक को लॉक करने के लिए फीस की जरूरत होती है?

आप आधार बायोमेट्रिक डाटा को फ्री में लॉक कर सकते हैं। इसके लिए UIDAI वेबसाइट, एमआधार ऐप और SMS की मदद ले सकते हैं।

क्या आप अपना आधार लॉक करने के बाद उसे अनलॉक कर सकते हैं?

एक बार जब आप अपना आधार लॉक कर लेते हैं, तो फिर इसे अस्थायी या स्थायी रूप से अनलॉक किया जा सकता है। अस्थायी रूप से अनलॉक करते हैं, तो 10 मिनट के लिए अनलॉक होता है। अगर आप इसे स्थायी रूप से अनलॉक करना चाहते हैं, तो फिर यूआईडीएआई की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन अनलॉक किया जा सकता है।

यदि मोबाइल नंबर आधार के साथ पंजीकृत नहीं है तो क्या करें?

आधार के साथ अपना मोबाइल नंबर पंजीकृत करने के लिए आपको निकटतम एनरॉलमेंट सेंटर जाना होगा। जब आपका मोबाइल नंबर अपडेट हो जाता है, तो फिर ऊपर बताए गए तरीकों की मदद से आधार बायोमेट्रिक को लॉक कर सकते हैं।

क्या आधार बायोमेट्रिक को ऑफलाइन लॉक/अनलॉक कर सकते हैं?

नहीं, आप अपने आधार बायोमेट्रिक को ऑफलाइन लॉक/अनलॉक नहीं कर सकते। यह केवल UIDAI वेबसाइट, एमआधार ऐप या एसएमएस के माध्यम से ऑनलाइन किया जा सकता है।