
कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में भारत सरकार ने Aarogya setu App को बेहद अहम हथियर के रूप में पेश किया था। देश में लॉकडाउन जारी है जो अभी आगे भी चलते वाला है। कोरोना संक्रमित लोगों की गणना और उनकी लोकेशन को ट्रेक करने के लिए नीति आयोग द्वारा आरोग्य सेतु ऐप ऐप का लॉन्च किया गया था। इस ऐप ने लॉन्च के कुछ ही दिनों बाद 5 करोड़ यूजर्स द्वारा डाउनलोड कर लिया गया था। वही अब इस ऐप से जुड़ी बड़ी जानकारी सामने आई है जिसके अनुसार भारत में Aarogya setu App के रजिस्टर्ड यूजर्स की गिनती 10 करोड़ के भी पार हो गई है।
आधिकारिक विभाग ने बताया है कि Aarogya setu App ने देश में 10 करोड़ रजिस्टर्ड यूजर्स का आकंड़ा छू लिया है। इस ऐप को लॉन्च होने के 41 दिनों के भीतर ही 10 करोड़ मोबाइल्स में डाउनलोड कर लिया गया है। आपको बता दें कि आरोग्य सेतु ऐप अब दुनिया के उन चुनिंदा ऐप्स में शुमार हो गया है जिन्होंने इतने कम समय में 100 मिलियन यूजर्स का आकंड़ा पार किया है।
100 million users on Aarogya Setu. Together we can fight COVID19.
Download Aarogya Setu and Stay Safe.#IndiaFightsCorona #SetuMeraBodyguard#AatmanirbharBharat pic.twitter.com/V619c44nSz— Aarogya Setu (@SetuAarogya) May 12, 2020
लॉकडाउन 4 में होगा अहम रोल
17 मई को खत्म हो रहे लॉकडाउन के तीसरे फेज़ के बाद भारत सरकार लॉकडाउन 4 लाने की तैयारी कर रही है। इस चौथे फेज में कई तरह के व्यवसायों और ट्रैवल्स को मंजूरी मिलने वाली है। बस, रेल, मैट्रो व कैब सर्विसेज़ के साथ ही हवाईजहाज भी चलने के आसार है। लेकिन सरकार द्वारा इस वाहनों में सफर करने वाले लोगों के फोन में Aarogya setu App को डाउनलोड और एक्टिव किए जाने का आदेश दिया जा सकता है। यानि कहीं आना जाना है तो फोन में आरोग्य सेतु ऐप का होना अनिवार्य हो सकता है।
ढूंढ निकालती है संक्रमित मरीज
इस ऐप अपने बल्कि अपने आस-पास मौजूद कोरोना पॉजिटिव लोगों का भी पता लगाया जा सकता है। ऐप की खासियत है कि यह हर वक्त आपकी लोकेशन ट्रेक करती है। आप जहां जहां जाते हैं ये उसका डाटा सेव करती रहती है। ऐसी स्थित में आप कहीं गए हैं और वहां आपके आस पास कोई ऐसा व्यक्ति मौजूद है जिसे बाद में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, तो ऐप आपको नोटिफिकेशन्स दे देगी कि ‘फलां तारीख को, फलां जगह पर आप गए थे तथा उसी दिन वहां पर मौजूद फलां व्यक्ति को कोरोन हो गया है’। बस इसके लिए जरूरी है कि यह ऐप सभी लोगों के फोन में डाउनलोडेड हो। यह भी पढ़ें : Jio के नए प्लान में मिल रहे 6000 कॉलिंग मिनट और 1600GB डाटा, जानें पूरी डीटेल
नए फोन में होगी प्री-इंस्टॉल्ड
Aarogya setu App कोरोना वायरस तथा उसके संक्रमण के खतरे व जोखिम का आंकलन करने में लोगों की मदद करता है। हाल ही में केंद्र सरकार ने अपने कर्मचारियों के लिए मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु ऐप को डाउनलोड करने का आदेश किया था। वहीं साथ ही यह खबर भी आई है कि सभी नए स्मार्टफोन के लिए आरोग्य सेतु पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। जानकारी के अनुसार, भारत सरकार मोबाइल कंपनियों को आदेश दे सकती है कि सभी नए स्मार्टफोन्स में इस ऐप को पहले से ही इंस्टॉल करे और फिर सेल करे।
खबर है कि इस निर्णय को लागू करने के लिए, भारत सरकार नोडल एजेंसियों को नियुक्त कर रही है जो कि जो कि स्मार्टफोन कंपनियों से संपर्क करेंगी। इससे सभी नए स्मार्टफोन्स पर आरोग्य सेतु ऐप इनबिल्ट फीचर के साथ आएंगे और इंडिया में सेल किए जाएंगे। वहीं, इस बात को भी सुनिश्चित किया जाएगा कि स्मार्टफोन यूजर अपने नए स्मार्टफ़ोन का उपयोग करने से पहले इसे ऐप को सेट अप कर ले।



















