सस्ते वाला Redmi 15C 5G फोन आ रहा है इंडिया, कम रेट में मिलेगी बड़ी 6000mAh बैटरी और 50MP कैमरा

https://static.hub.91mobiles.com/multisite/wp-content/uploads/sites/7/2025/09/redmi-15c-5g-launched-price-specs.jpg

रेडमी ने इस साल की शुरुआत में ही भारतीय बाजार में अपना सस्ता 5जी फोन Redmi 14C लॉन्च किया था। यह मोबाइल 9,999 रुपये की कीमत पर सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं अब खबर आ रही है कि कंपनी इस स्मार्टफोन को सक्सेसर लेकर आ रही है जिसे Redmi 15C 5G नाम से लॉन्च किया जाएगा। यह भी एक कम कीमत वाला अफॉर्डेबल 5जी फोन होगा जो बेहद जल्द सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

रेडमी 15सी 5जी इंडिया लॉन्च की जानकारी टिपस्टर अभिषेक यादव के जरिये सामने आई है। बताया गया है कि कंपनी इस महीने के अंत तक या फिर ​दिसंबर के शुरुआती दिनों में Redmi 15C 5G इंडिया में लॉन्च कर सकती है। ब्रांड की ओर से हालांकि अभी तक इस स्मार्टफोन से जुड़ी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि आने वाले कुछ दिनों में इस मोबाइल के टीज़र जारी किए जा सकते हैं। बहरहाल फोन लॉन्च की पुख्ता जानकारी मिलते ही पाठकों को सूचित कर दिया जाएगा।

Redmi 15C 5G फोन सितंबर महीने में ग्लोबल मार्केट में पेश किया जा चुका है। यूरोपियन देशों में यह सस्ता 5जी फोन MediaTek Dimensity 6300 प्रोसेसर लॉन्च हुआ है जो 2.4GHz तक की क्लॉक स्पीड पर रन करने की क्षमता रखता है। यह मोबाइल चिपसेट भारत में 10 से 12 हजार रुपये तक के 5जी फोन में मिल जाता है। यानी रेडमी 15सी 5जी भी 12 हजार से कम का 5जी फोन हो सकता है।

मोबाइल के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो पावर बैकअप के लिए इसमें तगड़ी 6,000mAh बैटरी लगाई गई है जिसके साथ 33W फास्ट चार्जिंग तकनीक का सपोर्ट भी मिलता है। बताते चलें कि ग्लोबल मार्केट में कंपनी इस फोन के साथ चार्जर नहीं दिया है। लेकिन उम्मीद कर सकते हैं कि भारतीय ग्राहकों को फोन बॉक्स में फास्ट चार्जर साथ में दे दिया जाएगा।

Redmi 15C 5G फोन को ग्लोबल मार्केट में 6.9-इंच की बड़ी स्क्रीन पर लॉन्च किया गया है। यह एचडी+ रेजोल्यूशन वाली वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले है जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है। कंपनी ने इसमें एलसीडी पैनल का इस्तेमाल किया है। वहीं स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए इसपर एक्स्ट्रा ग्लास लेयर भी चढ़ाई गई है।

फोटोग्राफी के लिए यह रेेडमी 5जी फोन डुअल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। इसके बैक पैनल पर एलइडी फ्लैश से लैस 50 मेगापिक्सल मेन सेंसर दिया गया है जिसके साथ सेकेंडरी एआई लेंस भी मौजूद है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए रेडमी 15सी 5जी फोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा भी लगाया गया है।

Redmi 15C 5G फोन को ग्लोबल मार्केट में IP64 रेटिंग के साथ लाया गया है। वॉटरप्रूफिंग के लिए यह रेटिंग इतनी ज्यादा असरदार नहीं कही जाएगी। इसके अलावा फोन में वाईफाई और ब्लूटूथ के साथ NFC का सपोर्ट भी दिया गया है। यह मोबाइल 3.5mm हेडफोन जैक और साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी सपोर्ट करता है।

हमारा अनुमान है कि रेडमी 15सी 5जी फोन की कीमत 12,000 रुपये से कम रखी जा सकती है और इसे दिसंबर के पहले सप्ताह में सेल के लिए उपलब्ध कराया जा सकता है। इंडियन मार्केट में इस सस्ते 5जी फोन की टक्कर Samsung Galaxy M17, OPPO K13x, Infinix Hot 60 और Tecno Spark Go जैसे स्मार्टफोंस से होगी।