
जियो कि नेटवर्क कैसी है, वो बाद में फ्री कॉलिंग देगी या नहीं और उसमेंं बहुत ज्यादा कॉल ड्रॉप जैसी शिकायतें मिलती रहती हैं बावजूद इसके कंपनी को इस बात के लिए हमेशा याद किया जाएगा कि इसी ने देश में डाटा क्रांति लाने का कार्य किया है। जियो ने ही दूसरी कंपनियों को डाटा दर को नीचे लाने के लिए मजबूर कर दिया और अब आम उपभोक्ता कम शुल्क पर ज्यादा इंटरनेट का उपयोग कर सकता है।
हाल मेंं ऐसी ही खबर एयरसेल से आई है। कंपनी ने सबसे कम कीमत का इंटरनेट डाटा प्लान लॉन्च किया है। नए इंटरनेट पैक में एयरसेल उपभोक्ता 1जीबी 3डाटा का लाभ केवल 24 रुपये में प्राप्त कर सकते हैं। इतना सस्ता प्लान फिलहाल कोई नहीं दे रहा है। एयरसेल की सर्विस भारत के लगभग सभी टेलिकॉम सर्किल में है लेकिन कंपनी की 3जी सेवा हर जगह नहीं है। ऐसे में उपभोक्ता 1जीबी 2जी डाटा का लाभ ले सकते हैं।
तो क्या रिलायंस जियो नहीं देगी मुफ्त कॉलिंग
एयरसेल द्वारा लॉन्च किया गया यह प्लान 28 दिनों के लिए वैध होगी। इसके साथ ही सेवा का लाभ एयरसेल के नए और पुराने दोनों तरह के उपभोक्ता पा सकते हैं। हालांकि इसकी कुछ शर्ते हैं। इसके लिए पहले आपको 329 रुपये में 2जीबी 3जी डाटा रिचार्ज करना होगा। इस प्लान की वैधता 28 दिनों के लिए है और इसके बाद आप 24 रुपए में 1जीबी 3जी डाटा प्राप्त कर सकते हैं।
एयरटेल ने लॉन्च किया सुपरफास्ट ब्रौडबैंड सेवा, फ्री कॉल के साथ 100 एमबीपीएएस स्पीड
एयरसेल नया डाटा आॅफर चैन्नई, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, कोलकाता, नोर्थ ईस्ट, बिहार, झारखंड, पंजाब और जम्मू एंड कश्मीर सर्किल में ही प्राप्त होगा। इस आॅफर की शुरूआती कीमत 24 रुपए है और अधिकतम कीमत 41 रुपए है। वहीं मुख्या रिचार्ज की कीमत 291 रुपए से 329 रुपए तक है।
एप्पल आईफोन के साथ रिलायंस जियो की सभी सेवाएं 15 महीने तक मुफ्त
जहां तक रिलांयस जियो के पास न्यूनतम 50 रुपए में 1जीबी डाटा का प्लान है। वहीं एयरटेल ने 249 रुपये में 10जीबी डाटा देने का भरोसा दिलाया है।


















