अब एयरसेल ने लॉन्च किया मुफ्त असीमित कॉल आॅर डाटा आॅफर

Join Us icon

जियो के फ्री सर्विस के तर्ज पर एयरसेल ने भी भारत में फ्री कॉलिंग सेवा लॉन्च की है। इसके लिए कंपनी ने एफआरसी148 प्लान को लॉन्च किया है जहां 149 रुपये के रिचार्ज पर आप तीन महीने तक मुफ्त कॉलिंग और डाटा पा सकते हैं। हालांकि यह प्लान सिर्फ एयरसेल के नए उपभोक्ताओं के लिए है और जब वे 149 रुपये का पहला रिचार्ज करेंगे तो उन्हें यह आॅफर प्राप्त होगा।

एफआरसी148 प्लान की वैधता 90 दिनों की है और इस दौरान एयरसेल टू एयरसेल अनलिमिटेड मुफ्त कॉलिंग की जा सकती है। इसमें लोकल और एसटीडी दोनों शामिल हैं। इतना ही नहीं आप एयरसेल से दूसरे नेटवर्क पर भी कॉल कर सकते हैं। इसके लिए कंपनी ने 15,000 सेकेंड प्रति माह के दर से टॉक टाइम दी है।

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल कर रहा है बड़ी तैयारी

इस प्लान में एयरसेल द्वारा डाटा आॅफर भी किया गया है। कंपनी ने एक महीने के लिए असीमित 2जी डेटा दिया है। हालांकि इस दौरान एक शतै और रखी गई है कि यदि आप तीन महीने तक ​फ्री कॉलिंग का लाभ लेना चाहते हैं तो हर माह कम से कम 50 रुपये का रिचार्ज होना भी जरूरी है।

जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल कर रहा है बड़ी तैयारी

इससे पहले अनिल अंबानी की कंपनी रिलायंस इन्फोकॉम ने भी असिमित कॉल का प्लान लॉन्च किया है। हालांकि कंपनी इस प्लान के तहत 4जी डाटा दे रही है। ​आरकॉम ने 149 का प्लान लॉन्च किया है और इस प्लान में आप किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त में असिमित कॉलिंग कर सकते हैं। आरकॉम के इस प्लान की वैधता 28 दिनों की है और कंपनी 300 एमबी 4जी डाटा दे रही है।

No posts to display