365 दिन चलने वाला Airtel का सबसे सस्ता प्लान, प्राइस 1799 रुपये

Airtel Rs 1799 रिचार्ज प्लान कंपनी का सबसे सस्ता एक साल की वैधता वाला रिचार्ज है, जिसका प्रतिदिन का खर्च 5 रुपये से भी कम आता है।

Join Us icon
155 rs airtel prepaid plan details in hindi
Highlights

  • प्लान में FASTag पर 150 रुपये का कैशबैक शामिल है।
  • इस रिचार्ज में 365 दिन वैधता, फ्री कॉलिंग और एसएमएस मिलते हैं।
  • यह रिचार्ज आपकी सिम को एक साल तक एक्टिव रखेगा।

अगर आप Airtel कंपनी के ग्राहक हैं और हर माह रिचार्ज कराने की टेंशन से छुटकारा पाना चाहते हैं तो आपके लिए ही इस आर्टिकल को लिखा गया है। जी हां, हम आपको आज अपने इस लेख में एयरटेल के ऐसे प्रीपेड रिचार्ज प्लान की जानकारी देने वाले हैं जो कि आपकी सिम को एक साल तक एक्टिव रखेगा आइए आगे जानते हैं इस प्लान के बारे में सबकुृछ।

4.9 रुपये आएगा डेली का खर्च

एयरटेल के जिस रिचार्ज प्लान की हम बात कर रहे हैं वह कंपनी का सबसे सस्ता 365 दिन की वैधता वाला रिचार्ज है। अगर बात करें इसकी कीमत की तो यह 1799 रुपये है। लेकिन, अगर डेली खर्च की तो यह 4.9 रुपये आता है। इसे भी पढ़ें: कैसे निकालें अपना Airtel नंबर? जानें 7 आसान ट्रिक्स

एयरटेल प्लान में मिलेंगे ये बेनिफिट्स

  • इस प्लान में आपको फ्री अनलिमिटेड कॉलिंग का लाभ भी दिया जा रहा है।
  • वहीं, इंटरनेट उपयोग के लिए यूजर्स को टोटल 24 GB डाटा मिलता है।
  • इतना ही नहीं इस रिचार्ज प्लान में आपको डेली डाटा लिमिट नहीं मिलती है।
  • प्लान में मिल रहे 24 GB इंटरनेट डाटा को 365 दिनों के अंदर कभी भी कितना भी यूज कर सकते हैं।
  • प्लान को रिचार्ज कराने के बाद आपको कुल 3600 SMS की सुविधा भी मिलेगी।
  • इसमें अपोलो 24/7 सर्कल, विंक म्यूजिक और फ्री हैलोट्यून की सुविधा दी जा रही है।

नोट: अगर आप लॉन्ग वैलिडिटी वाले एयरटेल के सस्ते रिचार्ज प्लान की तलाश कर रहे हैं तो ऐसे में आप एयरटेल के इस प्लान को अपने स्मार्टफोन में रिचार्ज करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here